घर मे घुसकर महिलाओं के साथ मारपीट करने बाले आरोपी गिरफ्तार
जनपद बरेली शीशगढ़ _ मासूम बच्चों की मौत के आरोपी खनन माफियाओं द्वारा पीड़ित परिवार के घर मे पथराव,व महिलाओं के साथ मारपीट करने के मामले में नामजद आरोपियों को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार करके जेल भेजा ,
बताते चलें कि करीब 20 दिन पूर्व ग्राम रतनपुरा में नदी के निकट रेत का खनन करने बाले खनन माफियाओं की ट्रैक्टर ट्राली से कुचलकर इंद्र खान के दो मासूमों की मौत हो गयी थी पुलिस ने मुकद्दमा पंजिकृत करके आरोपियों को जेल भेजा था आरोप है कि खनन माफिया मुकद्दमे में समझौता करने का दबाब बना रहे थे इनकार करने पर ईद के दिन नमाज पढ़ने जा रहे इंद्र खान पर शहीद, शराफत शकीर,आरिफ ने,जानलेबा हमला किया था इंद्र खान जब जान बचाकर अपने घर मे घुस गया तो आरोपियों ने घर मे घुसकर महिलाओं के साथ मारपीट की थी जिसमे तीन महिलाएं घायल हुई थी पुलिस ने मुकद्दमा दर्ज करने के बाद नामजद आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया,
बरेली से संवादाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट