HomeMost Popular*घोटी पंचायत में गड़बड़झाला सरपंच ने 81 हजार निकाल डाला*

*घोटी पंचायत में गड़बड़झाला सरपंच ने 81 हजार निकाल डाला*

*घोटी पंचायत में गड़बड़झाला सरपंच ने 81 हजार निकाल डाला*

oplus_0

बालाघाट जिले के वारासिवनी खैरलांजी तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत घोटी में भ्रष्टाचार का बोलबाला दिखाई दिया जिसको लेकर ग्रामीणों ने आक्रोश का माहौल बना हुआ है।

खास तौर पर किसानों के साथ छलावा कर शासन से मिलने वाली योजनाओं में सड़क,मेळ बंधान, स्टांप डेम, ग्राम में बिजली व्यवस्था को बनाए रखने के लिए बल्ब खरीदी जैसे अनेक योजनाएं को कागज़ पर बना कर जनता के साथ धोखाधड़ी की ज्ञात हो कि किसानों के खेतों को जोड़ने वाली सड़क पर मुरमीकरण के लिए शासन के द्वारा मिलने वाली राशि से 102 ट्रेक्टर ट्राली से मुरम डाला जाना दर्शाया गया है जो जमीनी हकीकत से कोसों दूर है जो सीधे सीधे भ्रष्टाचार होना दिखाई दे रहा है जिसको लेकर ग्रामीणों एवं समाज सेवी युवाओं द्वारा संबंधित अधिकारियों को ग्राम पंचायत घोटी सरपंच श्री नरेन्द्र ठकरेले के खिलाफ आवेदन पत्र देकर कारवाई करने की मांग की गई है।

युवाओं एवं ग्रामीणों ने साफ-साफ शब्दों में कहा की जल्द से जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो शासन प्रशासन के समक्ष उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसकी सारी जवाबदेही जनपद पंचायत एवं संबंधित अधिकारियों की होगी।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular