HomeMost Popularचंद समय में पुलिस ने गिरफ्तार किए लूट के आरोपी

चंद समय में पुलिस ने गिरफ्तार किए लूट के आरोपी

चंद समय में पुलिस ने गिरफ्तार किए लूट के आरोपी

विजय निरंकारी सागर
बांदरी थाने की रजवांस गांव में 3 दिन पहले सीने पर तमंचा लगाकर हुई लूट के मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है ! फरियादी शोभाराम पिता हरिलाल पाल उम्र 45 साल निवासी ग्राम खेरा थाना चंदेरी जिला अशोकनगर ने चौकी रजवांस आकर के सूचना दी कि रात्रि में 11.30 बजे करीब अपनी केंपर गाड़ी से ओरछा से सागर जाते समय मालथौन हाइवे पर रजवांस गांव के पास स्थित पेट्रोल पंप के पास वह पेशाब करने के लिये गाड़ी रोककर खड़ा हो गया! इसी दौरान दो अज्ञात लड़को द्वारा लाल रंग की मोटरसाईकिल से उसकी गाडी के पास आकर के उसके सीने पर कट्टा अड़ा दिया और कट्टा की नोक पर उसके साथ मारपीट कर उसका मोबाइल ओप्पो कंपनी का एवं पर्श जिसमें उसके 20,000 रुपये नगद छीनकर भाग गये! सूचना पर
केस दर्ज कर अज्ञात आरोपियों की तलाश शुरू की गई ! एसपी
तरुण नायक के नेतृत्व में टीम गठित कर 24 घंटे के अंदर घटना का खुलासा करते हुये आरोपी वकील पिता सरमन रजक उम्र 21 साल निवासी ग्राम रजवांस थाना बांदरी और अजीत पिता राजू प्रजापति उम्र 20 साल निवासी ग्राम रजवांस को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त 01 देशी कट्टा 0.315 बोर का , एवं जिंदा कारतूस , डंडा एवं लूटी गयी संपत्ति 01 मोबाइल ओप्पो कंपनी का एवं 20,000 रुपये नगद बरामद किये गये एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल हीरो होंडा पेशन प्रो लाल रंग की भी जप्त की गयी है।बांदरी थाना प्रभारी का कहना है क्योंकि इस केस में अपराधी नए थे इनका कोई पिछला रिकॉर्ड नहीं था इसलिए ढूंढना मुश्किल था फिर भी पुलिस के प्रयास रंग लाए
तीसरे ही दिन वारदात के दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पाई है!

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular