लोकेशन बदायूं उत्तर प्रदेश
31/07/2022
रिपोर्ट यश तोमर
चल रे कांवड़िया शिव के धाम भक्त कछला गंगा घाट से लाखों की संख्या में रोज जल भरकर शिवालयों में जलाभिषेक करने जा रहे हैं कांवड़िया
कई जिलों से कछला गंगा घाट पर सबसे अधिक संख्या में पहुंचते हैं शिव भक्त कछला घाट की महत्ता निराली है
शासन प्रशासन की निगरानी के बीच पुलिस व्यवस्था चुस्त दुरूस्त
बदायूं पुलिस कछला गंगा घाट से जल भरकर गुजरने वाले भक्तों पर पुष्प वर्षा कर एवं उन्हें फल बांटकर मानवता की मिसाल पेश कर रहे हैं
कांवड़ियों में कछला गंगा घाट को तीर्थ स्थल घोषित न करने पर मायूस दिखाई दे रहे हैं
जब शिव भक्तों से इस बारे में बात की गई भक्तों ने बताया कछला गंगा घाट को जल्द तीर्थ स्थल घोषित किया जाना चाहिए
जगह जगह आज हो रहे हैं विशाल भंड़ारे करोड़ों शिव भक्त शिव भक्ति में लीन
कछला पुलिस झमाझम बारिश में भी शिव भक्तों की सेवा में समर्पित
रिपोर्ट यश तोमर