सीतापुर
4 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
दिनांकः-02.09.2022
पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चंद्रभान द्वारा जनपद में वांछित/वारण्टियों की नियमानुसार गिरफ्तारी एवम् अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं।
उक्त निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी श्री एन.पी. सिंह के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी मिश्रित श्री सुशील यादव के नेतृत्व में थाना मिश्रित पुलिस टीम द्वारा मु0अ0स0 439/22 धारा 147/149/323/304/504 भादवि में वाछित 1.जावेद पुत्र लाल मोहम्मद निवासी सहोली थाना संदना सीतापुर 2.विनोद कुमार शुक्ला पुत्र ओमप्रकाश निवासी उर्फ किन्हू निवासी जोगियाहार मजरा जरिगंवा थाना मिश्रित सीतापुर व मु0अ0स0 447/22 धारा 147/323/504/452/427/304 भादवि में वांछित 1.पवन शुक्ला पुत्र रमेश शुक्ला निवासी पतौजा थाना मिश्रित सीतापुर 2.कोमल उर्फ दिपांकुर मिश्रा निवासी पतौजा थाना मिश्रित सीतापुर को गिरफ्तार कर चालान मा0 न्यायालय किया गया।
सम्बन्धित अभियोगः-
1. मु0अ0स0 439/22 धारा 147/149/323/304/504 भादवि थाना मिश्रित सीतापुर
2. मु0अ0स0 447/22 धारा 147/323/504/452/427/304 भादवि थाना मिश्रित सीतापुर
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम/पताः-
1.जावेद पुत्र लाल मोहम्मद निवासी सहोली थाना संदना सीतापुर
2. विनोद कुमार शुक्ला पुत्र ओमप्रकाश निवासी उर्फ किन्हू निवासी जोगियाहार मजरा जरिगंवा थाना मिश्रित सीतापुर
3. पवन शुक्ला पुत्र रमेश शुक्ला निवासी पतौजा थाना मिश्रित सीतापुर
4. कोमल उर्फ दिपांकुर मिश्रा निवासी पतौजा थाना मिश्रित सीतापुर
पुलिस टीम थाना मिश्रितः-
1.निरीक्षक श्री जितेन्द्र कुमार ओझा
2.निरीक्षक श्री अवधराज सिंह सेंगर
3.उ0नि0 श्री हर्षित कुमार सिंह
4.का0 रामकृष्ण सिंह
5.का0 गौरव कुमार
6.का0 विनीत मलिक
7.का0 ऋषभ त्यागी
8.का0 विजयपाल