HomeMost Popularचुनावी बाजी पर विजय हासिल करने खड़ा प्रत्याशी किसकी जय और किसकी...

चुनावी बाजी पर विजय हासिल करने खड़ा प्रत्याशी किसकी जय और किसकी विजय फैसला 25 जून को,,,,

रामपायली-त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तिथि जैसे-जैसे निकट आ रही है पंचायत चुनाव का शोरगुल भी उतनी तेजी से बढ़ता जा रहा है प्रत्याशियों ने अपने प्रचार प्रसार में कोई कसर बाकी नहीं रखना चाहते ऐसी दशा में प्रत्याशियों के चौपाईयां वाहन तेजी से प्रचार करते हुए हर वार्ड नगर मे  भ्रमण कर रहे हैं के अलावा प्रत्याशी अपने समूह के साथ घर-घर मतदाताओं के चौखट पर दस्तक देकर उन्हें अपने पक्ष में करने के सारे तौर-तरीकों को अपनाकर मतदाताओं के सामने नगर विकास की कहानी बयां कर रहे हैं जिस पर मतदाता वर्तमान समय में मौन व्रत है मतदाता और प्रत्याशी रूबरू होकर दोनों एक दूसरे को आश्वासन देकर रुखसत हो रहे हैं फैसला 25 जून 2022 को होना है कौन सा प्रत्याशी इस चुनावी समर में बाजी मारेगा फिलहाल कहना अतिशयोक्ति होगा

क्योंकि कांग्रेसी विचारधारा से संदीप वाघमारे नागेंद्र सिंह परिहार भाजपा विचारधारा से शिवानंद दमाहे श्रीमती वीणा शुक्ला श्रीमती अर्निका टेभंरे  जगदीश देड़े मैदान में मुकाबला कर रहे हैं।  इस पंचायत चुनाव में राम पायली ग्राम पंचायत अनारक्षित हुई है जिसमें हर कोई चेहरा बाजी मारने उत्सुक नजर आ रहा है कांग्रेस और भाजपा विचारधारा के प्रत्याशियों का आपसी सहमति नहीं बनने के कारण सरपंच चुनाव की होड़ में छह प्रत्याशी नामांकित हो गए हैं चुनावी विजय में फतह हासिल करने हर कोई प्रत्याशी जोर आजमाइश अपने अपने समूह के साथ कर रहा है

राम पाली ग्राम पंचायत में सभी दलों के लोग और सभी वर्गों के लोग निवास करते हैं मजदूर किसान व्यवसायियों से भरी यह नगरी किसके पक्ष में मतदान करेंगी फिलहाल स्पष्ट नहीं दिखाई दे रहा है किंतु प्रत्याशी स्वयं को कर्मठ जुझारू बताकर विकास की गंगा बहाने का सपना जरूर दिखा रहा है किस के सपने को साकार करते है मतदाता यह समय के गर्भ में है लेकिन एक ही दल विचारधारा के प्रत्याशियों के खड़े होने के कारण आम मतदाता कशमकश में जरूर है कि वह किसे मतदान करें लेकिन अनेक मतदाताओं का कहना है कि वह शिक्षित और विकास पुरुष के लिए अपना मतदान कर सकते हैं सरपंच पद के प्रत्याशी संदीप वाघमारे का कहना है कि वह अनेक वर्षों तक पंच पद पर निर्वाचित होते रहे और पंचायत में पहुंचे लेकिन उन्होंने केवल अपने वार्डो में एन केन प्रकारेण कार्य करवाएं इसके अलावा रामपायली में विकास का सार्थक प्रयास की योजना कारगर साबित करने के लिए वह सरपंच का चुनाव लड़ रहे हैं मतदाताओं से गुजारिश कर रहे हैं अपने वार्ड पंच एवं स्वयं के लिए मतदान करने जिसका प्रतिसाद उन्हें मतदाताओं से मिल रहा है यदि वह विजयी होते हैं तो ग्राम विकास के सपने को उस स्तर पर ले जाना चाहते हैं।  राम पाली ग्राम पंचायत आरक्षित होने के कारण इस चुनाव में कांग्रेस विचारधारा से सामान्य प्रत्याशी के रूप में नागेन्द्र सिंह परिहार ने भी अपनी किस्मत आजमाने के लिए मैदान में खड़े हैं इसके पूर्व वे कांग्रेस विचारधारा के अनेक सरपंच को निर्वाचित करने में अहम भूमिका का निर्वाहन किया है इस बार वे स्वयं प्रत्याशी के रूप में खड़े हैं तथा ग्राम विकास के लक्ष्य को लेकर उनकी योजना है कि वह ग्राम के मे शिक्षा व्यवसाय रोजगार को बढ़ावा देकर इस धार्मिक नगरी के सुंदरीकरण तथा इसकी किरती पूरे देश में प्रख्यात हो ऐसे प्रयासों को पूर्ण करने व सरपंच प्रत्याशी के तौर पर मैदान में मौजूद है जिनक सपना है कि ग्राम में पेयजल व्यवस्था के लिए आधुनिक मशीनों के द्वारा सुलभ पेयजल व्यवस्था सुव्यवस्थित हो व्यापार-व्यवसाय यहां का बढे इस दिशा में सकारात्मक पहल करते हुए पर्यटन क्षेत्र की दिशा में उनका लक्ष्य है जिससे इस धार्मिक नगरी पूरे देश में प्रख्यात हो और पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा  मिले जिसके कारण हजारों पर्यटक इस नगर में भगवान श्री राम के दर्शनार्थ आएंगे तो व्यापार-व्यवसाय स्वयं ही बढ़ता चला जाएगा इसके अलावा अधिवक्ता नागेन्द्र सिंह परिहार का कहना है कि वह इस नगर के  विकास  के इतिहास की इबादत ऐसी लिखना चाहते हैं जो इतिहास बन के रह जाए मतदाताओं से रूबरू होकर गुजारिश कर रहे हैं कि उनके पक्ष में मतदान किया जाए जिससे नगर के लिए  वह प्रत्येक  सपने को अपने स्तर पर साकार कर सकें 

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular