कलेक्टर बोले -चुनाव आयोग के आदेश का पूरी तरह पालन हो; कल से नामांकन शुरू
———————————–बज गया बिगुल शहर और गांव की सरकार बनाने का
———————————सागर से विपिन दुबे/विजय निरंकारी
शहर और गांव की सरकार के चुनाव का बिगुल बज चुका है! करीब 7 साल बाद हो रहे पंचायत और नगरी निकाय चुनाव में इस बार तस्वीर अलहदा होगी! जिले में प्रशासन के सभी अफसर चुनाव की दृष्टि से नए हैं यानी
कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी और पुलिस कप्तान के सामने चुनौतियां हैं ! कलेक्टर दीपक आर्य ने जिले के रिटर्निंग ऑफीसर की बैठक लेकर दो टूक कहा है- चुनाव निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ होना चाहिए! चुनाव आयोग के आदेश का पूरी तरह पालन हो ! चुनाव में लापरवाही बरतने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी! इधर पुलिस कप्तान तरुण नायक ने जिले के थानेदारों की बैठक लेकर शांति व्यवस्था बनाए रखने पर चर्चा की! दोनों अफसरों ने बारी-बारी से चुनाव के हर बिंदु पर चर्चा करते हुए संबंधित कर्मचारियों को चुनाव आयोग की गाइडलाइन का पालन करने के आदेश दिए! कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक आर्य ने निर्देश दिए कि 30 मई से नाम निर्देशन की प्रक्रिया आयोग के निर्देशानुसार प्रारंभ हो रही है; इसमें समस्त रिटर्निग अधिकारी एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें! श्री आर्य ने समस्त अभ्यार्थियों एवं उनके सहयोगी यों से भी अपील की है कि वह निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पूर्णता पालन करें एवं निर्वाचन प्रक्रिया में सहयोग प्रदान करें । उन्होंने कहा कि समस्त रिटर्निंग अधिकारी एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी आपस में समन्वय एवं संवाद बनाए रखें एवं जनप्रतिनिधियों एवं अभ्यार्थियों से भी नामनिर्देशन के समय सामंजस्य एवं समन्वय के साथ कार्य करें। कलेक्टर श्री आर्य ने समस्त रिटर्निंग अधिकारियों को निर्देश दिए कि पंच; सरपंच जनपद एवं जिला पंचायत के अभ्यर्थियों के नामांकन की चेक लिस्ट के अनुसार सूक्ष्मता से परीक्षण करें। श्री आर्य ने निर्देश दिए कि समस्त रिटर्निंग अधिकारी अपने अपने क्षेत्र की मतदान केंद्रों की अद्यतन जानकारी प्राप्त करें। समस्त राजस्व के अधिकारी पुलिस अधिकारियों के साथ लगातार समन्वय सामंजस्य संवाद बनाए रखें एवं संयुक्त रूप से मतदान केंद्रों का निरीक्षण करें और व्यवस्थाएं बनाएं!
चुनाव आयोग का पूरी तरह पालन हो कलेक्टर सागर
RELATED ARTICLES