जनपद सीतापुर
*‼️चोरी की 03 मोटरसाइकिले बरामद, 02 ऑटोलिफ्टर गिरफ्तार‼️*
दिनांक 08.02.23
पुलिस अधीक्षक सीतापुर श्री घुले सुशील चंद्रभान द्वारा जनपद में चोरी/नकबजनी की घटनाओं को गम्भीरता से लेते हुए सर्वसंबंधित को घटनाओं को रोकने व अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है।
दिये गये निर्देश के क्रम में क्षेत्राधिकारी बिसवां श्री अभिषेक प्रताप अजेय के निकट पर्यवेक्षण में थाना तंबौर पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान मु0अ0सं0 46/23 धारा 379/411/413 भादवि में प्रकाश में आये 02 अभियुक्तगण 1.इस्लामुद्दीन पुत्र छोटे खाँ निवासी मो0 सिर्सटोला उत्तरी थाना तम्बौर जनपद सीतापुर 2.सरफुद्दीन पुत्र चुन्ने खाँ निवासी मो0 सिर्सटोला उत्तरी थाना तम्बौर जनपद सीतापुर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। अभि0गण उपरोक्त के पास से चोरी की 03 अदद मोटर साइकिल (1.एक अदद अपाचे मोटर साइकिल 2. एक मोटर साइकिल बिना नम्बर प्लेट पैशन प्रो रंग काला 3. एक मोटर साइकिल बिना नम्बर प्लेट पैशन प्रो रंग रेड ब्लैक) बरामद हुई हैं। अभियुक्तो ने बरामद अपाचे मोटरसाइकिल करीब 9-10 दिन पहले रेउसा मोड़ के पास मलिक कैण्टीन से व अन्य दो मोटरसाइकिले जनपद लखनऊ में विभिन्न स्थानो से चोरी की थी। अभियुक्त इस्लामुद्दीन उपरोक्त के विरुद्ध पूर्व में चोरी/अवैध मादक द्रव्य व चोरी की योजना बनाने जैसे अपराध में जनपद सीतापुर व लखनऊ में अभियोग पंजीकृत है। अभियुक्तो द्वारा अपराध से अर्जित संपत्ति का पता लगाकर प्राप्त साक्ष्यों/तथ्यों के आधार पर नियमानुसार निरोधात्मक कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए जब्तीकरण/कुर्की की कार्यवाही की जायेगी। अभियुक्तगण उपरोक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया है। जनपद में अपराधियों के विरूद्ध निरन्तर कार्यवाही इसी प्रकार प्रचलित रहेगी।
नाम पता अभियुक्तगण-
1.इस्लामुद्दीन पुत्र छोटे खाँ निवासी मो0 सिर्सटोला उत्तरी थाना तम्बौर जनपद सीतापुर
2.सरफुद्दीन पुत्र चुन्ने खाँ निवासी मो0 सिर्सटोला उत्तरी थाना तम्बौर जनपद सीतापुर
अनावरित अभियोग-मु0अ0सं0 046/2023 धारा 379/411/413 भादवि थाना तंबौर जनपद सीतापुर
बरामदगी-
1.एक अदद एपाचे मोटर साइकिल रंग नीला
2. एक मोटर साइकिल पैशन प्रो रंग काला
3. एक मोटर साइकिल पैशन प्रो रंग रेड ब्लैक
पुलिस टीम –
1.प्रभारी निरीक्षक श्री सुरेश कुमार पटेल
2.उ0नि0 श्री मणिकान्त श्रीवास्तव
3.हे0का0 इन्द्रजीत सिहं
4.का0 राजेश यादव
5. का0 रामप्रकाश
आपराधिक इतिहास अभियुक्त इस्लामुद्दीन –
1.मु0अ0सं0 60/21 धारा 457/380/411 भादवि थाना सहादतगंज लखनऊ
2.मु0अ0सं0 299/22 धारा 8/22 NDPS Act थाना तम्बौर सीतापुर
3.मु0अ0सं0 368/21 धारा 401 भादवि थाना तम्बौर सीतापुर