जनपद सीतापुर
*चोरी की 07 मोटर साइकिल बरामद, अंतर्जनपदीय आटोलिफ्टर गिरफ्तार*
जनपद सीतापुर पुलिस उपमहानिरीक्षक पुलिस अधीक्षक आर.पी. सिंह द्वारा अपराध नियंत्रण हेतु जनपद पुलिस को सघन चेकिंग के लिये दिशा निर्देश दिए गए थे जिसके अनुसार आज क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान 02 अभियुक्तों 1. आरिफ पुत्र बुद्धा नि0 ग्राम सलेमपुर थाना कोतवाली देहात जनपद सीतापुर 2. सिकन्दर उर्फ समीर पुत्र अहमद अली नि0 सिविललाइन चर्च रोड थाना कोतवाली नगर जनपद सीतापुर को कनवाखेडा हाइवे मोड के पास से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से थाना कोतवाली नगर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 182/21 धारा 379 भादवि से संबंधित चोरी गयी मोटरसाइकिल सहित चोरी की कुल 07 मोटरसाइकिलें 1.हीरो स्पेलन्डर प्रो रंग काला 2.सुपर स्पेलंडर 3.सुपर स्पेलन्डर 4.हीरो हाण्डा टंकी के साइड मे CD.Delux तथा अन्य स्थान पर CD DAWN अंकित है । 5.आई स्मार्ट सिल्वर 6.सुपर स्पलेन्डर 7.पल्सर गाड़ी रंग काला बरामद हुई है। गिरफ्तार अभियुक्तो के द्वारा पूछताछ में बताया गया कि चोरी की गयी मोटरसाइकिलों की पहचान छुपाने के लिये वे उनकी नंबर प्लेट व चेचिस नंबर बदल देते हैं तथा उक्त बरामद मोटरसाइकिलें सीतापुर के अतिरिक्त लखनऊ व दिल्ली से भी चोरी की थी, जिन्हें कम दाम पर बिना लिखापढ़ी के बेच देते है। अभियुक्तों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर चालान मा0 न्यायालय किया जा रहा है। जनपद में अपराध एवम् अपराधियों के विरुद्ध निरंतर कार्रवाई होती रहेगी
ओपी शुक्ला सीतापुर