सीतापुर
चोरी की पांच घटनाओं का सफल अनावरण, एक लाख अड़तीस हजार नगदी व करीब तीन लाख कीमती सोने चांदी के जेवरात बरामद
अवैध शस्त्र सहित 04 शातिर चोर गिरफ्तार
*दिनांक- 28.08.2022
पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चंद्रभान द्वारा जनपद में चोरी की घटनाओ को गंभीरतापूर्वक लेते हुए टीमे गठित कर घटनाओं के शीघ्रातिशीघ्र अनावरण व संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु निर्देशित किया गया है।
उक्त निर्देशों के अनुपालन के क्रम में दिनांक 28.08.22 को अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी डॉ0 राजीव दीक्षित के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी बिसवां के नेतृत्व में थाना बिसवां पुलिस टीम द्वारा चोरी की पांच घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए प्राप्त साक्ष्यों/सूचनाओं के आधार पर प्रकाश में आये 04 शातिर अभियुक्तों 1.अभिलाख पुत्र ओम प्रकाश निवासी ग्राम खपूरा थाना लहरपुर जनपद सीतापुर 2.कमलेश पुत्र भगवानदीन निवासी ग्राम दम्मन बेलवा थाना सकरन जनपद सीतापुर 3.सिपाहीलाल पुत्र मैकू निवासी ग्राम बढईडीह थाना रेउस जपनद सीतापुर 4. सोनू पुत्र रामसरण गौड़ निवासी मो0 शेखसराय थाना बिसवां जनपद सीतापुर को चन्दन महमूदपुर पुल के पास से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। अभियुक्तगण के कब्जे से थाना बिसवां, सकरन व रेउसा क्षेत्र में हुई चोरी की घटनाओं से सम्बन्धित कुल एक लाख अड़तीस हजार रुपये नगदी, करीब तीन लाख रुपये कीमती सोने चांदी के जेवरात जिसमें 01 अदद हार पीली धातु,02 अदद झुमका पीली धातु, 02 अदद झाला पीली धातु, 01 अदद अंगूठी पीली धातु, 01 अदद कमर पेटी सफेद धातु, 01 अदद चाभी गुच्छा सफेद धातु, 08 अदद बिछिया सफेद धातु, 04 अदद सिक्के सफेद धातु तथा 02 अदद तमंचा मय 06 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर व घटना में प्रयोग की गयी एक HONDA AMAZE कार UP32LY5241 बरामद हुयी है। गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा थाना बिसवां, सकरन व रेउसा तथा जनपद बाराबंकी, खीरी व सुल्तानपुर के विभिन्न क्षेत्रों में हुई चोरी की घटनाओं में संलिप्तता स्वीकार की गयी है। जिसके सम्बन्ध में बिसवां, सकरन व रेउसा व अन्य जनपदों में पूर्व से अभियोग पंजीकृत हैं। बरामद अवैध शस्त्र के संबंध में आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों का चालान माननीय न्यायालय किया जा रहा है। अभियुक्तो के विरुद्ध नियमानुसार निरोधात्मक कार्यवाही सुनिश्चित करते हुये उनके द्वारा अपराध से अर्जित सम्पत्ति के सम्बन्ध में सूचना/साक्ष्य संकलित कर जब्तीकरण की कार्यवाही शीघ्र ही अमल में लायी जायेगी।
गिरफ्तार अभियुक्तगण-
1.अभिलाख पुत्र ओम प्रकाश निवासी ग्राम खपूरा थाना लहरपुर जनपद सीतापुर।
2.कमलेश पुत्र भगवानदीन निवासी ग्राम दम्मन बेलवा थाना सकरन जनपद सीतापुर।
3.सिपाहीलाल पुत्र मैकू निवासी ग्राम बढईडीह थाना रेउस जपनद सीतापुर।
4. सोनू पुत्र रामसरण गौड़ निवासी मो0 शेखसराय थाना बिसवां जनपद सीतापुर।
अनावरित अभियोग-
1. मु0अ0सं0 264/22 धारा 457/380/411 भा0द0वि0 थाना बिसवां जनपद सीतापुर।
2. मु0अ0सं0 360/22 धारा 457/380/411 भा0द0वि0 थाना बिसवां जनपद सीतापुर।
3. मु0अ0सं0 383/22 धारा 457/380 भा0द0वि0 थाना सकरन जनपद सीतापुर।
4. मु0अ0सं0 416/22 धारा 457/380 भा0द0वि0 थाना सकरन जनपद सीतापुर।
5. मु0अ0सं0 260/22 धारा 457/380 भा0द0वि0 थाना रेउसा जनपद सीतापुर।
पंजीकृत अभियोग-
1. मु0अ0सं0 431/22 धारा 25(1-बी)आर्म्स एक्ट थाना बिसवां, सीतापुर
2. मु0अ0सं0 432/22 धारा 25(1-बी)आर्म्स एक्ट थाना बिसवां, सीतापुर
बरामदगी विवरणः-
• 1,38,000/- रुपये नगद
• करीब 30,0000 रुपये कीमती सोने चांदी के जेवरात जिसमें
• 01 अदद हार पीली धातु
• 02 अदद झुमका पीली धातु
• 02 अदद झाला पीली धातु
• 01 अदद अंगूठी पीली धातु
• 01 अदद कमर पेटी सफेद धातु
• 01 अदद चाभी गुच्छा सफेद धातु
• 08 अदद बिछिया सफेद धातु
• 04 अदद सिक्के सफेद धातु
• 02 अदद तमंचा मय 06 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर
• घटना में प्रयुक्त एक HONDA AMAZE कार UP32LY5241
पुलिस टीम थाना बिसवाः–
1. प्रभारी निरीक्षक श्री मनीष सिंह
2. निरीक्षक श्री सुरेश चंद्र मिश्र
3. उ0नि0 श्री कृष्ण कुमार
4. उ0नि0 श्री हरिप्रकाश यादव
5. हे0का0 रामतीर्थ
6. हे0का0 दीपक वर्मा
7. का0 अमित मिश्रा
8. का0 नदीम
9. का0 गौरव सिंह
10. का0 पीयूष
11. का0मनेंद्र
12. का0 मोनू बालियान
13. का0 प्रदीप चौरसिया
14. का0 मयंक राजपूत
अभियुक्त सिपाहीलाल उपरोक्त का आपराधिक इतिहासः-
1. मु0अ0सं0 03/18 धारा 394/302/411 भा0द0वि0 थाना जहांगीराबाद जनपद बाराबंकी।
2. मु0अ0सं0 15/18 धारा 307 भा0द0वि0 थाना जहांगीराबाद जनपद बाराबंकी।
3. मु0अ0सं0 17/18 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना जहांगीराबाद जनपद बाराबंकी।
4. मु0अ0सं0 19/18 धारा 41/411 भा0द0वि0 थाना जहांगीराबाद जनपद बाराबंकी।
5. मु0अ0सं0 81/18 धारा 3(1) यू0पी0 गुण्डा अधिनियम थाना जहांगीराबाद जनपद बाराबंकी।
6. मु0अ0सं0 422/19 धारा 376 भा0द0वि0 थाना रेउसा जनपद सीतापुर।
7. मु0अ0सं0 22/20 धारा 302 भा0द0वि0 थाना रेउसा जनपद सीतापुर।
8. मु0अ0सं0 31/20 धारा 25(1-बी) आर्म्स एक्ट थाना रेउसा जनपद सीतापुर।
अभियुक्त कमलेश लोनिया उपरोक्त का आपराधिक इतिहासः-
1. मु0अ0सं0 929/07 धारा 457/380 भा0द0वि0 थाना मैगलगंज जनपद खीरी।
2. मु0अ0सं0 146/15 धारा 2/3 यू0पी0 गैंगेस्टर अधिनियम थाना कुर्सी जनपद बाराबंकी।
3. मु0अ0सं0 95/15 धारा 457/380 भा0द0वि0 थाना कुर्सी जनपद बाराबंकी।
4. मु0अ0सं0 165/15 धारा 380/411 भा0द0वि0 थाना कोतवाली जनपद बाराबंकी।
5. मु0अ0सं0 110/15 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना रेउसा जनपद सीतापुर।
6. मु0अ0सं0 10/15 धारा 25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली जनपद बाराबंकी।
7. मु0अ0सं0 224/06 धारा 457/380/411 भा0द0वि0 थाना दोस्तपुर जनपद सुल्तानपुर।
8. मु0अ0सं0 214/17 धारा 379/411 भा0द0वि0 थाना बिसवां जनपद सीतापुर।
9. मु0अ0सं0 247/17 धारा 393 भा0द0वि0 थाना बिसवां जनपद सीतापुर।
10. मु0अ0सं0 249/17 धारा 457/380/411 भा0द0वि0 थाना बिसवां जनपद सीतापुर।
11. मु0अ0सं0 207/17 धारा 457/380/411 भा0द0वि0 थाना बिसवां जनपद सीतापुर।
12. मु0अ0सं0 416/17 धारा 25(1-बी) आर्म्स एक्ट थाना बिसवां जनपद सीतापुर।
13. मु0अ0सं0 28/18 धारा 457/380 भा0द0वि0 थाना घुंघटेर जनपद बाराबंकी।
14. मु0अ0सं0 160/18 धारा 2/3 यू0पी0 गैंगेस्टर अधिनियम थाना बिसवां जनपद सीतापुर।