HomeMost Popularचोरी के वाहन से हो रही थी सागौन की तस्करी, वन अमले...

चोरी के वाहन से हो रही थी सागौन की तस्करी, वन अमले ने की कार्यवाही

कार्यवाही के दौरान भागने में कामयाब हुए सागौन तस्कर

दमोह/ जिले की झलोंन रेंज की डुकसता बीट आरएफ 156 में सागौन तस्करों पर कार्यवाही करते हुए वन अमले ने कार्यवाही के दौरान सागोन से भरी एक बोलेरो वाहन को पकड़ा है हालाकि कार्यवाही के दौरान तस्कर भागने में कामयाब हो गए जिनकी तलाश की जा रही है। पकड़े गए वाहन में दो सिल्ली वाहन में व एक वाहन के नीचे कुल पौन घन मीटर सागौन जप्त किया है जिसकी अनुमानित कीमत 1 लाख रुपए है।

प्राप्त जानकारी अनुसार क्षेत्र मे तस्करी की शिकायतों के चलते वन अमला ताक लगाए बैठा था और रविवार रात करीब 3 बजे उसे जानकारी मिली कि एक बुलेरो वाहन से जंगल के अंदर सागोन भरकर तस्करी की जा रही है। जानकारी पर कार्यवाही करते हुए वन विभाग की टीमे मौके पर पहुंची तो वहां पर वाहन जब्त किया गया वहीं पकड़े गए वाहन पर फर्जी नम्बर प्लेट लगाई गई थी।

 

दूसरे वाहन का था नम्बर

मामले की जानकारी तेंदूखेड़ा थाना प्रभारी बीएल चौधरी को दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि उक्तवाहन थाना क्षेत्र से 21 मार्च 2023 को वार्ड क्रमांक २ रेस्ट हाउस के समीप से चोरी हुआ था और वाहन मालिक भागचंद सोनी ने इसकी चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी और इसका पंजीयन क्रमांक एमपी 20 एचए 7918 है । वाहन के स्वामी को भी मौके पर बुलाया गया जिसके द्वारा उक्त वाहन की पहचान करते हुए उसे चोरी हुई बाहन बताया है और चेसिस नंबर से भी यह पाया गया है। इस वाहन के नम्बर को बदलकर कटनी आरटीओ में रजिस्टर्ड एक स्कार्पियों वाहन की नम्बर प्लेट लगाई गई है। अब पुलिस द्वारा सागौन तस्करों की तलाश की जा रही है जिससे बुलेरो के चोर भी सामने आएगें। कार्यवाही में तारादेही झलोन वन परिक्षेत्र वन की संयुक्तटीम रेंजर श्रेयांश जैन, डिप्टी रेंजर राकेश दुबे, बीटगार्ड धु्रव सिंह, कृपाल सिंह, शंकर ठाकुर, इदरीश खान, बाबूलाल, प्रहलाद, मुन्ना, मुकेश दुबे के द्वारा की गई है।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular