कोतवाली पुलिस को मिली सफलता
दमोह। कोतवाली थाना क्षेत्र में 2 दिन पूर्व एक पुलिसकर्मी के घर हुई चोरी की गुत्थी को पुलिस ने सुलझाते हुए मामले के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे चोरी का माल बरामद किया है। घटना पुलिसकर्मी के पत्नी के वन विभाग कंपाउंड स्थित शासकीय आवास में हुई थी और घटना के समय सारा परिवार राजपुरा में था।
घटना के संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिसकर्मी सरमन सिंह वर्तमान में रजपुरा थाने में पदस्थ है, जिसके चलते घटना दिनांक को पुलिसकर्मी व उसका सारा परिवार राजपुरा में था। जिसका फायदा उठाते हुए उनके फॉरेस्ट कंपाउंड स्थित घर में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम देते हुए करीब 2 लाख 75 हजार का माल पार कर दिया।
फिंगर प्रिंट से दबोचे गए आरोपी
घटना की शिकायत कोतवाली थाना दर्ज कराए जाने के बाद पुलिस ने मामले की जांच प्रारंभ की और घटनास्थल पर मिले फिंगरप्रिंट का पुलिस रिकॉर्ड में दर्ज फिंगरप्रिंट से मिलान किए जाने पर कोमल पुत्र फागू बंशकार 33 वर्ष व सूरज पुत्र राजाराम बंशकार 30 वर्ष दोनों निवासी कैदो की तलैया से हुआ। जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों का पता लगाते हुए उन्हें रीवा से गिरफ्तार किया और उनके पास से चोरी किए गए माल को जप्त किया। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है।
इनकी रही भूमिका
कार्यवाही में पुलिस की ओर सेकोतवाली थाना प्रभारी विजय सिंह राजपूत,एसआई सूरज द्विवेदी, विनय मिश्रा, प्रधान आरक्षक राकेश, सौरभ टंडन आरक्षक देवेंद्र योगेंद्र नरेश ओमप्रकाश आकाश व सूर्या की भूमिका रही।
देखें वीडियो