Homeताजा खबरेछत में सो रहे पति-पत्नी और बेटी की नृशंस हत्या, महिला का...

छत में सो रहे पति-पत्नी और बेटी की नृशंस हत्या, महिला का सिर काटकर पेड़ में लटकाया

छत में सो रहे पति-पत्नी और बेटी की नृशंस हत्या, महिला का सिर काटकर पेड़ में लटकाया
*ब्यूरो रिपोर्ट- जर्नलिस्ट जितेंद्र सिंह सिवनी ONI/JBT AWAAJ ब्यूरो मध्य प्रदेश मोबाइल 9425175828* मंडला 18 मई 2022- जिला मंडला के मोहगांव थाना अंतर्गत ग्राम पातादेई में जादू टोना के शक पर पति पत्नी सहित उनकी नातिन की निर्दयता से हत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने गांव के ही दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों ने घर की छत में सो रहे पति पत्नी और उसकी नातिन की धारदार हथियार से गला काटकर सोमवार मंगलवार की दरमियानी रात हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित मौके से फरार हो गए।
जानकारी लगते ही मोहगांव पुलिस मौके पर पहुंची।आरोपित महिला का सिर काट कर अपने साथ ले गए और एक किलोमीटर दूर पेड़ में लटका दिया। मृतकों में नर्मद सिंह पिता मान सिंह वरकड़े उम्र 62 वर्ष,सुकरती बाई पति नर्मद सिंह वरकड़े उम्र 57,कुमारी महिमा पिता सुंदर लाल बरकड़े उम्र 12 वर्ष शामिल है। ये सभी मृतक ग्राम पातादेई के निवासी है, जिसमें सुकरती बाई का सर आरोपियों ने धड़ से अलग कर दिया है और साथ ले गए थे।
जानकारी लगते ही बड़ी संख्या में मौके पर लोगों का जमावड़ा लग गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। इस घटना को लेकर परिजनों सहित ग्रामीणों में काफी नाराजगी है आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। थाना प्रभारी शिव मरकाम ने बताया कि जादू टोना के शक पर हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है। घटना की वारदात में शामिल औरतों को गिरफ्तार कर लिया गया है।बताया गया कि आरोपित गांव के ही है और रिश्तेदार भी लगते है। *ब्यूरो रिपोर्ट- जर्नलिस्ट जितेंद्र सिंह सिवनी ONI/JBT AWAAJ ब्यूरो मध्य प्रदेश मोबाइल 9425175828*

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular