छप्पर के घर मे अचानक लगी आग से लाखों का हुआ नुकसान
अमरोहा । मुबारिजपुर थाना आदमपुर क्षेत्र के गांव मलकपुर निवासी भारत पुत्र लाखन गांव के बाहर घप्पर का घर है बुधवार को छप्पर के घर मे अचानक आग लग गई जिसमे रखा हजारों का कीमती सामान जलकर राख हो गया आग विकलाल धारण की खबर सुनते ही तमाम ग्रांमीण मौखे की ओर पहुँचे यहां कड़ी मशक्कत के वाद आग पर काबू पाया पीड़ित घर स्वामी ने बताया कि एक बाइक कपड़े रजाई गद्दे बर्तन गैस सिलेंडर पैंतिस हजार रूपये की नगदी समेत करीब तीन लाख का सामान जलकर राख हो गया आग की थाना प्रभारी रामप्रकाश शर्मा ने बताया है कि आग लगने की घटना की तहरीर मिली है सूत्रो के मुताबिक जॉच पड़ताल की जाएगी आग घटना की जानकारी हल्का लेखपाल को दे दी गई है संवाद सहयोगी नरेन्द्र सिंह मुबारिजपुर ।