जंगली जानवर से पीड़ित परिवार से मिले पूर्व जिला पंचायत सदस्य विक्रम के.डी.देशमुख
सुशील उचबगले की रिपोर्ट
गोरेघाट
पूर्वज़िला पंचायत सदस्य व ज़िला संयोजक खे.प्र. विक्रम के.डी. देशमुख* देशमुख आज निज ग्राम झालीवाड़ा (वारासिवनी) में बाघ द्वारा पालतू पशुओं का शिकार किए जाने की सूचना मिलने पर पीड़ित परिवारों से मिलने पहुँचे।श्री देशमुख ने शासकीय अधिकारियों से दूरभाष पर मुआवज़ा हेतु माँग की।साथ ही कनिष्ठ यंत्री विद्युत विभाग से उक्त टोली पर शीघ्र घरेलू कनेक्शन देने की बात कही।इस अवसर पर श्री देशमुख ने पीड़ित परिवार को पटाखे वितरित किए ,ताकि वन्य प्राणी बसाहट से दूर रहे।इस अवसर पर पूर्व जनपद सदस्य हीरालाल भैरम,ज़िला आइ टी प्रभारी श्री सरोवर देशमुख,श्री बुधराम वरकड़े,डॉक्टर गुड्डा पटले,श्री महेन्द्र ठाकरे,श्री महेन्द्र डहरवाल,श्री स्वरूप मेश्राम आदि ग्रामीण जन उपस्थित रहे।