जंगली सुअर का मांस मामले के 4 फरार आरोपितों को वन विभाग ने धर दबोचा, न्यायालय में किया गया पेश
लांजी। लांजी के वार्ड क्रमांक 14 एवं 15 नीमटोला में वन विभाग वन परिक्षेत्र पश्चिम सामान्य लांजी के द्वारा जंगली सुअर की अवैध मांस पर कार्यवाही की गई थी, मुखबिर की सूचना पर वन विभाग ने दबिश देकर निमटोला के 02 घरों से जहां सूअर के मांस की सब्जी बरामद की थी तो वही एक घर से मांस काटने के साक्ष्य जुटाए थे, यह पूरी कार्यवाही वन परिक्षेत्र अधिकारी नेहा घोड़ेसवार के नेतृत्व में की गई थी। विगत माह 7 जून में अवैध रूप से अनुसूची 3 के वन्यप्राणी जंगली सूअर के शिकार एवं मांस के सम्बन्ध में पश्चिम लाँजी की टीम द्वारा 4 आरोपियों को पकड़ा गया था। इसमें मुख्य आरोपी संजय सोनवाने जो कि फरार था उसे एवं मुख्य आरोपी के बयान के आधार पर अन्य आरोपियों को पकड़कर बुधवार 20 जुलाई को माननीय न्यायलय लाँजी के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
विदित हो कि जंगली सुअर वनों में विचरण करते है और वे अक्सर झुंड में ही रहना पसंद करते है, जिले में इनके शिकार के अनेक मामले भी सामने आते है जो इनकी प्रजाति को विलुप्ति की कगार पर खड़ा कर सकते है, जैसा कि हम जानते है प्रत्येक जीव जैविक तंत्र की अहम कड़ी है इसके बावजूद इनका शिकार करना सही नहीं है। मंगलवार 7 जून की देर रात्रि लांजी पश्चिम क्षेत्र सामान्य की टीम के द्वारा मुखबीर की सूचना पर संजय पिता रूमनलाल के घर पंहुचकर तलाशी ली गई तो संजय सोनवाने के घर पर पका हुआ सुअर का मटन लगभग आधार किलो प्राप्त हुआ, उक्त मटन की जप्ती संजय सोनवाने की उपस्थिति में की गई और फिर इस पके हुए मटन की वन विभाग द्वारा जप्ती कार्यवाही की गई, इसके अलावा अन्य दो घरों से भी सुअर के मांस के साक्ष्य मिले, यहां विशेष उल्लेखनीय है कि इनमें से एक घर में दबिश के दौरान बताया गया कि वे संजय सोनवाने के यहां मजदूरी करते है।
वन परीक्षेत्र अधिकारी नेहा घोड़ेसवार ने बताया था कि मुखबिर की सूचना के आधार पर दशरथ पिता चिंतामन जाति माना निवासी निमटोला के घर पर छापामार कार्यवाही के दौरान वन्य प्राणी सूअर के शिकार के संबंध में तलाशी ली गई तलाशी के दौरान खून से सना हुआ बोरी थैला जिसमें जंगली सूअर के बाल रखे हुए थे की जब्ती कार्यवाही की गई साथ ही उनके पड़ोसी रमेश वाकडे के घर में रखी बाल्टी में मटन के दो पीस लगभग 25 ग्राम की भी जब्ती की गई, इसके अलावा निमटोला में संजय पिता रूमनलाल सोनवाने के घर से भारी मात्रा में वन्य प्राणी सूअर के मटन की सब्जी प्राप्त हुई, बताया गया कि मुखबिर की सूचना पर मंगलवार 7 जून की देर रात्रि कार्यवाही करते हुए संजय सोनवाने निवासी निमटोला एक घर की तलाशी ली गई तो उनके घर पर सूअर का पका हुआ मांस लगभग आधा किलो प्राप्त हुआ था। यह कार्यवाही वन विभाग के सलीम खान, वनरक्षक विशाल आसटकर, अमरदीप गजभिए, मयूर शांडिल्य, वनपाल इंदिरा गर्ग, अमोल सिंह धुर्वे आदि प्रमुख तौर पर मौजूद रहे थे।