HomeMost Popularजगह जगह लहराया सान से तिरंगा

जगह जगह लहराया सान से तिरंगा

जगह जगह लहराया सान से तिरंगा

सुशील उचबगले की रिपोर्ट

गोरेघाट

पठार क्षेत्र में सरकारी गैर सरकारी स्कूल, स्वास्थ्य केंद्र, पंचायत भवन में तिरंगा झंडा फहाया गया ।
ग्राम पंचायत गोरेघाट के पंचायत भवन में श्रीमती हेमलता नंदकिशोर जामुनपाने, ग्राम पंचायत कुड़वा के पंचायत भवन में श्रीमति अनिता राजकुमार डहरवाल तथा अंबेझरी पंचायत भवन में श्रीमति ममता सुखदेव सलामे ने तिरंगा झंडा फहराया। ज्ञात हो की यह तीनो ग्राम पंचायत में महिला सरपंच है और पहली बार झंडा फहराए है।

आजादी का अमृत महोत्सव

आज जहां प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पर पूरे देश में आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है वहीं दिनांक 13/08/2022 से 15/08/2022 तक हर घर तिरंगा पूरे पठार क्षेत्र में फहरा कर मनाया ।

बारिश के चलते नही निकाली रैली
पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश के चलते स्कूल के बच्चों ने रैली नही निकाली जबकि ऐसा पहली बार हुआ है की अत्यधिक बारिश भी हुई और इसी कारण स्कूल के बच्चों ने रैली नही निकाली मगर समय पर झंडा फहराया गया।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular