जगह जगह शान से लहराया तिरंगा
सुशील उचबगले की रिपोर्ट
गोरेघाट/तिरोड़ी
गणतंत्र दिवस पर ग्राम पंचायत गोरेघाट में शासकीय अर्ध शासकीय संस्थाओ में शान से लहराया तिरंगा। जिसमे ग्राम पंचायत भवन में सरपंच श्रीमती हेमलता नंदकिशोर जामुनपाने ने झंडा फहराया। ग्राम पंचायत द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल, प्राथमिक शाला एवं अर्धशासकीय स्कूल स्नेहा ज्ञान पीठ के बच्चों ने पहले रैली निकाली गई जिसमे पूरे ग्राम का भ्रमण कर पंचायत भवन पहुंचे । इस प्रांगण में स्कूल के बच्चों में गीत भाषण तथा देश भक्ति गानों पर डांस किया । इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती हेमलता नंदकिशोर जामुनपाने सरपंच , सचिव श्री संग्रामें, श्री कुलदीप जमुनपाने सहायक सचिव, मुकेश जामुनपाने एवं पंच गण तथा विशेष अतिथि श्री रमन बिटले भू पू सरपंच, सुशील उचबगले पत्रकार, विनोद पाने उप सरपंच, श्री संजय सोनी प्राचार्य, श्री राजेश जामुनपाने प्रभारी, आनंद खेडेकर, डॉ हितेश डहरवाल, नंदकिशोर जामुनपाने, समस्त स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाएं तथा समस्त पंच गण एवं ग्रामीण जन की उपस्थिति रही।