जगह जगह शान से लहराया तिरंगा
सुशील उचबगले की रिपोर्ट
गोरेघाट तिरोड़ी
15 अगस्त को सुबह 7.30 पर शान से लहराया तिरंगा जिसमे ग्राम पंचायत गोरेघाट में सरपंच श्रीमति हेमलता नंदकिशोर जामुनपाने, शासकीय हॉयर सेकंडरी स्कूल में श्री संजय सोनी प्राचार्य, आदिवासी कन्या छात्रावास में श्रीमति विमला वरकड़े अधीक्षिका, साईं राम विद्या निकेतन में सुशील उचबगले संचालक, प्राथमिक शाला गोरेघाट में श्रीमति रत्ना लांजेवार ने ध्वजा रोहन किया। ध्वजा रोहन के पश्चात गांव में स्कूल के बच्चों ने नारे लगाकर रैली निकाली। उसके पश्चात अपने अपने संस्था में बच्चों के गीत भाषण हुए।जिसमे ग्राम के रमन बीटले भू पु सरपंच, श्री जगन्नाथ रामटेके री शि, नंदकिशोर जामुनपाने,प्रेमलाल उइके, आनंद खेड़कर, सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
