जननी एक्सप्रेस या 108 एम्बुलेंस के लिए रुपये मांगने पर तत्काल शिकायत करें
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज पांडेय ने बताया है कि लांजी क्षेत्र के लोगों से जननी एक्सप्रेस की सेवा के बदले में रुपये मांगे जाने की शिकायत प्राप्त हुई है। इस शिकायत पर कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने कहा कि जननी एक्सप्रेस या 108 एम्बुलेंस से मरीज को अस्पताल लाने के लिए रुपयों की मांग किये जाने पर तत्काल मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज पांडेय के मोबाईल नंबर 945447410 पर या अपने विकासखंड के खंड चिकित्सा अधिकारी (बीएमओ) के मोबाईल फोन पर जानकारी दें। ऐसे प्रकरणों पर तत्काल कार्यवाही की जायेगी। जननी एक्सप्रेस एवं 108 एम्बुलेंस की सेवायें मरीज को उपचार के लिए अस्पताल लाने में नि:शुल्क प्रदान की जाती है।