सीतापुर
दिनांक 31 अगस्त 2022
जनपद के दो दिवसीय दौरे पर आये मंत्री लोक निर्माण विभाग उ0प्र0 जितिन प्रसाद जी, मा0 राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग, उ0प्र0 कपिल देव अग्रवाल जी एवं मा0 राज्यमंत्री, संसदीय कार्य, चिकित्सा शिक्षा, चिकित्सा, स्वास्थ्य, परिवार कल्याण तथा मातृ एवं शिशु कल्याण विभाग, उ0प्र0 मयंकेश्वर शरण सिंह जी द्वारा आज बुधवार को संयुक्त रूप से निरीक्षण भवन लोक निर्माण विभाग, नैमिषारण्य सीतापुर में संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ नैमिषारण्य धाम के उद्धार के लिये किये गये कार्यों एवं आगे की कार्ययोजना पर बैठक सम्पन्न हुयी।
बैठक के दौरान गत वर्षों में स्वीकृत परियोजनाएं जैसे जनपद सीतापुर के नैमिषारण्य चक्रतीर्थ के जल को स्वच्छ एवं परिसर को आकर्षक बनाने के संबंध में, नैमिषारण्य स्थित देव देवेश्वर एवं करौना स्थित द्वारिकाधीष मन्दिरों का पर्यटन विकास, डगरहा बाबा धाम स्थित सत्संग भवन का निर्माण कार्य, नैमिषारण्य में साइनेज की स्थापना, दधीचि आश्रम का पर्यटन विकास, चक्रतीर्थ का पर्यटन विकास के कार्य की जानकारी कर मा0 मंत्रीगणों ने शेष अपूर्ण कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये।
बैठक में वर्तमान वित्तीय वर्ष में स्वीकृत कार्य/परियोजनाएं जैसे चक्रतीर्थ के प्रमुख प्रवेश द्वार एवं अन्य प्रवेश द्वार को कारीडोर रूप में विकसित करना, 84 कोसीय परिक्रमा मार्ग में पड़ाव नं0 10 पर रैन बसेरे का निर्माण कार्य, नगर पालिका मिश्रित स्थित सीताकुण्ड के जीर्णोद्वार का कार्य, नैमिषारण्य के विभिन्न स्थानों पर साइनस बोर्ड लगाने का कार्य, राजघाट नैमिषारण्य में मण्डप हॉल एवं भवनों के निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा करते हुये मा0 मंत्रीगणों ने संयुक्त रूप से सभी कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया एवं कार्यों में आ रही रूकावट संबंधी परेशानियों से भी अवगत कराये जाने हेतु संबंधित को निर्देश प्रदान किये गये ताकि कार्यों में आने वाली दिक्कतों को त्वरित गति से निस्तारित करते हुये कार्यों में निर्वाध प्रगति लायी जाये। इस अवसर पर उन्होंने नैमिष विकास संबंधी जो भी प्रस्ताव प्रेषित किये गये हैं व इस संबंध में जो भी अग्रिम कार्ययोजना है उस पर भी गहन विचार विमर्श किया गया।
इसके उपरान्त मा0 मंत्रीगणों ने मॉ ललिता देवी मंदिर, चक्रतीर्थ एवं हनुमान गढ़ी मंदिर पहुंचकर दर्शन एवं पूजा अर्चना की।
मा0 मंत्रीगणों ने विकास खण्ड मिश्रिख के ग्राम पंचायत बरमी में कामधेनु गौशाला का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने गौआश्रय स्थलों में मूलभूत सुविधाओं की जानकारी ली तथा संबंधित को निर्देश दिये कि पशुओं के लिये पर्याप्त मात्रा में हरा चारा, भूसा, गुड़, दाना एवं पानी की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के साथ-साथ साफ-सफाई पर विशेष जोर दिया जाये।
इस अवसर पर मा0 विधायक मिश्रित रामकृष्ण भार्गव, जिलाधिकारी अनुज सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अक्षत वर्मा, पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चन्द्रभान व संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।