HomeMost Popularजनपद न्यायाधीश की अध्यक्षता में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कुलदीप कुमार की...

जनपद न्यायाधीश की अध्यक्षता में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कुलदीप कुमार की अध्यक्षता में मानिटरिंग सेल की बैठक संपन्न हुई

सीतापुर दिनांक 25 अगस्त 2022

 

जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ’ कुलदीप कुमार’’ की अध्यक्षता में मॉनीटरिंग सेल की बैठक के साथ-साथ अण्डर ट्रायल रिव्यू कमेटी की बैठक आहूत की गयी।

सीतापुर । जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, द्वारा मा0 उ.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के पत्रांक संख्या-1310 के अनुपालन में जिला कारागार सीतापुर का मासिक निरीक्षण भी किया गया। निरीक्षण के समय मा. जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के साथ श्रीमान जिलाधिकारी महोदय, श्री अनुज कुमार, श्रीमान पुलिस अधीक्षक, श्री घुले सुशील चन्द्रभान श्रीमान मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम ’’श्री राहुल सिंह’’, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, ’’श्रीमती सुदेश कुमारी’’ उपस्थित रहे। जिला कारागार सीतापुर में जेल अधीक्षक ’’श्री सुरेश कुमार सिंह’’ तथा जेलर, ’’श्री अरविन्द श्रीवास्तव’’ सहित अन्य जेल अधिकारी भी उपस्थित रहें। मा0 जनपद न्यायाधीश श्री कुलदीप कुमार द्वितीय द्वारा जिला कारागार सीतापुर मे महिला बैरक, किशोर बैरक तथा पाकशाला सहित समस्त बैरक का निरीक्षण कर बन्दियों से वार्ता की गयी। वार्तालाप के दौरान बन्दियों की छोटी-छोटी समस्याओं पर ध्यान देते हुए, उन्हे सुना तथा समस्याओं का तुरन्त निराकरण करने हेतु जेल अधीक्षक को निर्देशित किया गया। किसी भी बन्दी द्वारा निःशुल्क विधिक सेवा दिये जाने की प्रार्थना नही की गयी। जेल अपील के सम्बन्ध में भी पूछंताछ की गयी बताया गया कि सभी दोषसिद्ध बन्दियों द्वारा जेल अपील तथा निजी अपील दाखिल कर दी गयी है। मा0 जनपद न्यायाधीश द्वारा जिला कारागार में स्थित अस्पताल तथा पाकशाला का भी निरीक्षण किया गया। सभी व्यवस्था दुरूस्त पाई गयी। मा0 अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जेल अधीक्षक को निर्देशित किया गया कि ऐसे विचाराधीन बन्दी जो धारा-436ए सी.आर.पी.सी. का लाभ पाने के योग्य है, उनकी सूची प्रत्येक सप्ताह जिला विधिक सेवा प्रेषित किया जाना सुनिश्चित करेंगें। जेल लीगल एड क्लीनिक का भी निरीक्षण किया गया। लीगल एड क्लीनिक पर मौजूद दोनों पी.एल.वी. से उनके कार्याें के बारे में व निःशुल्क विधिक सहायता के बारे में पूछा गया तथा सभी रजिस्टर जॉचे गये।’’ जिला कारागार में निरीक्षण के समय श्री ज्ञानेन्द्र अवस्थी, पी.एस. जिला जज तथा श्री रितिकेश श्रीवास्तव व सलीम अहमद इत्यादि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular