जनपद पंचायत के अधिकारियों पर जनपद सदस्यों ने लगाया आरोप जिला प्रशासकीय समिति के बैठक के सामूहिक विवाह का कार्यक्रम आयोजित
किरनापुर :-जनपद पंचायत किरनापुर में 2 जून 2022को सामूहिक विवाह व निकाह का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है लेकिन कार्य क्रम को लेकर जनपद सदस्य ने जनपद पंचायत के अधिकारी पर बिना प्रशासकीय समिति की बैठक लिए तारीख तय करने का है आरोप लगाया गया है!
मध्यप्रदेश सरकार की जन हितैषी योजनाओं में से एक मुख्यमंत्री कन्यादान संसोधित योजना 2022 के अंतर्गत 2 जून को जनपद पंचायत किरनापुर के शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में सामूहिक विवाह व निकाह कार्यक्रम का आयोजन मध्यप्रदेश सरकार के दिशा निर्देश एंव उच्च अधिकारियों के मार्गदर्शन में किया जा रहा है।
जिसको लेकर जनपद पंचायत किरनापुर की प्रशासकीय समिति काफी नाराज हैं।
इस सम्बंध में श्रीमती आराधना चौहान निर्माण सभापति जनपद पंचायत किरनापुर के प्रतिनिधि मुकेश सिंह चौहान सहित दर्जनों जनपद सदस्यों ने नाराजगी जाहिर करते हुए बताया है कि
डी के कर्पे मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत किरनापुर द्वारा बिना प्रशासकीय समिति की बैठक व विचार विमर्श किए कैसे 2 जून की तारीख तय कर ली गई हैं!
जबकि इस सामुहिक विवाह के बारे में जनपद सदस्यों को जानकारी ही नही है।
हम मध्यप्रदेश सरकार की इस जन हितैषी योजना का अपने अपने छेत्र में कैसे प्रचार प्रसार करेंगे जिसके बारे में हमे पता ही नही है।
आगे उन्होंने बताया कि यदि
डी के कर्पे मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत किरनापुर को इसी तरह ही कार्य करना है तो फिर मध्यप्रदेश सरकार द्वारा बनाई गई प्रशासकीय समिति का क्या औचित्य रह जाता है ।
ऐसे में तो उसे तुरंत भंग कर देना चाहिए।
किरनापुर से मदनमोहन पाराशर की रिपोर्ट