विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर राजा भोज शासकीय महाविद्यालय कटंगी में योजना इकाई के तत्वावधान में वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया इस आयोजन में मुख्य अतिथि स्वरूप उपस्थित हुए जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष श्री गौरव पारधी जी। श्री पारधी जी ने छात्र छात्राओं के साथ वृक्षारोपण कर प्रकृति और मानव संसाधनों के बीच संतुलन बनाने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर भाजपा कटंगी मंडल उपाध्यक्ष वरुण देशमुख,युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष भाजपा कटंगी प्रियांश राऊत, शुभम पटले, टिंकल बाघमारे जनभागीदारी सदस्य, वैभव गुप्ता जनभागीदारी सदस्य, संकेत तिवारी जनभागीदारी सदस्य, प्राचार्य महोदया कुसुमलता उइके जी, एनएसएस प्रभारी पवन सोनी जी, प्रवीण नाकतोड़े जी, कुलदीप देशमुख जी, सुरेश रावत जी पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रम प्रभारी, जयप्रकाश पटले, तर्जय भैरम,मयंक तिवारी, पुष्पम पटले, एवं महाविद्यालय के छात्र छात्रा उपस्थित रहे।