जनसुनवाई में सुनी गई आमजन की समस्यायें
60 आवेदक पहुंचे अपनी समस्याओ को लेकर
प्रत्येक मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई की कड़ी में आज 26 अप्रैल 2022 को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। इसमें कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विवेक कुमार, अपर कलेक्टर श्री शिवगोविंद मरकाम, एसडीएम श्री के सी बोपचे, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती आयुषी जैन ने अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ अपनी समस्यायें लेकर आये आवेदकों की समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को उनका शीघ्र निराकरण करने के दिये । आज की जनसुनवाई में कुल 60 आवेदक अपनी समस्यायें एवं शिकायतें लेकर आये थे।
जनसुनवाई में बैहर तहसील के ग्राम पंचायत बम्हनी के ग्राम लूद का निवासी अशोक आरमो शिकायत लेकर आया था कि उसकी पत्नी लक्ष्मी आरमो को 07 जनवरी 2022 को परसवाड़ा के स्वास्थ्य केन्द्र में प्रसव के लिए भर्ती कराया गया था, जहां प्रसव के पश्चात पुत्र का जन्म हुआ है। लेकिन उसे अब तक जननी सुरक्षा योजना का लाभ नहीं मिला है। ऐसी ही शिकायत ग्राम ही शिकायत ग्राम हर्रानाला का रामेश्वर मरकाम भी लेकर आया था। उकवा की सरिता पंचनवार प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने की मांग लेकर आया थी। उसका कहना था कि वह पिछले 20 वर्षों से किराये के मकान में रह रही है और मजदूरी कर जीवन यापन कर रही है। उसकी आर्थिक स्थिति बहुत कमजोर है, जिसके कारण वह स्वयं के खर्च से मकान नहीं बना सकती है। अत: उसे प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाया जाये। लामता वार्ड नंबर-11 का स्वरूप सिंह उईके भी प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने की मांग लेकर आया था।
जनसुनवाई में बिरसा विकासखंड की ग्राम पंचायत डोंगरिया के ग्राम पंडरिया के यादव टोला के ग्रामीण उनके यादव टोला को मेन रोड बुलखुपारा फाटा से प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क से जोड़ने की मांग लेकर आये थे। उनका कहना था कि कच्ची सड़क होने के कारण यादव टोला के ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वर्षा के दिनों में छात्र-छात्राओं को स्कूल जाने एवं राहगिरों, आमजन एवं किसानों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। अत: उनके यादव टोला तक प्रधानमंत्री सड़क योजना की पक्की सड़क बनायी जाये। लांजी तहसील के ग्राम अमेड़ा-ब का रंजित दमाहे उसके परिवार का राशन कार्ड बनवाने की मांग लेकर आया था। बिरसा विकासखंड की ग्राम पंचायत चौरिया के ग्राम चितालखोली के ग्रामीण अपने गांव में पीने के पानी के लिए नलकूप खनन की मांग लेकर आये थे। ग्रामीणों का कहना था कि उनके गांव में बहुत पुराना पत्थर का एक कुआं है, लेकिन वह गर्मी में पूरी तरह से सूख जाता है। जिसके कारण उन्हें 01 किलोमीटर दूर से पानी भरना पड़ता है। अत: उनके गांव में शीघ्र ही नलकूप का खनन कराया जाये।
ग्राम भरवेली का निकेश चंदेले शिकायत लेकर आया था कि भरवेली पंचायत के सचिव सेवकराम खरोले द्वारा शासकीय राशि का गबन किया जा रहा है। ग्राम पंचायत द्वारा 01 लाख 80 हजार रुपये के कचरा वाहन को 02 लाख 80 हजार रुपये में खरीदा गया है। वार्ड नंबर-03 में लोक निर्माण विभाग की जमीन में बिना अनुमति के गट्टू लगाये गये है और इसमें भी शासकीय राशि की हेराफेरी की गई है। ग्राम के 20 वार्डों में 16-16 हजार रुपये की लागत से 20 नाडेप टाके बनाये गये है। लेकिन ये टाके भी गुणवत्ताहीन बनाये गये है। अत: ग्राम पंचायत भरवेली के कार्यों की जांच की जाये। लालबर्रा विकासखंड के ग्राम बुट्टा हजारी का घनश्याम पगरवार प्रधानमंत्री आवास योजना की दूसरी किश्त शीघ्र दिलाने की मांग लेकर आया था। खैरलांजी विकासखंड के ग्राम येरवाघाट का देवकरण पगाड़े शिकायत लेकर आया था कि उसके नाम से प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत हो गया था। लेकिन रोजगार सहायक अरविंद सिवने द्वारा उससे 10 हजार रुपये की मांग की जा रही है। 10 हजार रुपये नहीं देने के कारण उसे इस योजना में अपात्र बताया जा रहा है।
समाचार संकलन प्रफुल्ल कुमार चित्रीव बालाघाट