Homeमध्य प्रदेशजन अभियान परिषद द्वारा जगत गुरु शंकराचार्य जी की जयंती पर व्याख्यान...

जन अभियान परिषद द्वारा जगत गुरु शंकराचार्य जी की जयंती पर व्याख्यान कार्यक्रम संपन्न-:

जन अभियान परिषद द्वारा जगत गुरु शंकराचार्य जी की जयंती पर व्याख्यान कार्यक्रम संपन्न-:

 

म.प्र. जन अभियान परिषद वि.ख.मंडला जिला मंडला के तत्वाधान के अद्वैत वेदांत दर्शन के प्रखर प्रवक्ता आदिगुरू शंकराचार्य जी की जयंती के पावन अवसर पर आदि शंकराचार्य जी के दर्शन और सांस्कृतिक एकता पर केंद्रित व्याख्यान कार्यक्रम नगरपालिका परिषद मंडला के टाऊन हाल में आयोजित की गई।

 

 

कार्यक्रम के शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर शंकराचार्य जी के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर किया गया।जिला समन्वयक राजेन्द्र चौधरी कार्यक्रम की रूप रेखा पर संक्षिप्त प्रकाश डाला गया तदुपरांत श्री मद भागवत महापुराण वाचक ब्राम्हण महासभा के अध्यक्ष आचार्य परमपूज्य पंडित नीलू महाराज द्वारा शंकराचार्य जी के जीवन चरित्र पर विस्तृत व्याख्यान दिया गया,

 

okतारतम्य मे परमपूज्य स्वामी सचिदानन्द जी महाराज द्वारा आचार्य शंकर के आध्यात्मिक शक्ति के अविरल प्रवाह को सशक्त रूप से प्रवाहमान बनाने रखने में आदि शंकराचार्य जी के कार्य एवं दर्शन की महत्वपूर्ण भूमिका एवं अद्वैत दर्शन के बारे में जानकारी दी गई कार्यक्रम में कडी मे राज्य सभा सांसद श्रीमती संपतियां उईके द्वारा अपने विचार व्यक्त किए,पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्री नरेश कछवाहा द्वारा शंकराचार्य के जीवन चरित्र को अपने जीवन पर आत्मसात करने के लिए प्रेरित किया गया कार्यक्रम को सफल बनाने में रागिनी हरदाहा परामर्श दाता, संतोष रजक आगाज नवयुवक मंडल, पुष्पा जोशी,अजय वैश,नीलेश कटारे, एवं समस्त ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के पदाधिकारीगण,सी.एम.सी.एल.डी.पी. के छात्र-छात्राएं,स्वंय सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधिगण की भूमिका रही,सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन आशीष नामदेव द्वारा किया गया कार्यक्रम का समापन संतोष कुमार झारिया वि.ख.समन्वयक मंडला द्वारा आभार व्यक्त कर किया गया।

मंडला से जेबीटी आवाज टीवी ब्यूरो सुधीर हरदा की खास खबर

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular