*जन शिक्षा केंद्र तिरोड़ी के शिक्षकों के द्वारा 5 शिक्षकों को सेवा निवृत्ति पर दी गई विदाई पार्टी*
बालाघाट/तिरोड़ी जन शिक्षा केंद्र के शिक्षकों के द्वारा 31 जुलाई दिन रविवार को तिरोड़ी के सामुदायिक भवन में 5 शिक्षकों की सेवानिवृत्त पर सामूहिक रूप से विदाई समारोह आयोजित किया गया जिसमें जन शिक्षा केंद्र तिरोड़ी के समस्त शिक्षकों ने अपनी भागीदारी की समारोह में शिक्षकों के द्वारा उनकी विदाई पर शाल और श्रीफल एवं उपहार भेट देखकर उनका सम्मान किया गया एवं शिक्षकों के द्वारा सभी 5 शिक्षकों के कार्यकाल पर प्रकाश डाला गया तत्पश्चात बैंड बाजे के साथ उन शिक्षकों को तिरोड़ी नगर का भ्रमण करवा कर उनके घर तक पहुंचाया गया जिन 5 शिक्षक की सेवानिवृत्ति हुई है उनके नाम इस प्रकार है श्रीमती वर्षा मिश्रा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तिरोड़ी ,नत्थूलाल बोपचे माध्यमिक शासकीय माध्यमिक शाला पोनिया , हेमराज चौधरी शासकीय प्राथमिक कन्या शाला पोनिया, अशोक कटौती शासकीय प्राथमिक शाला कन्हारटोला, डी. एल. खंडिलकर शासकीय माध्यमिक शाला डोंगरगांव, जिन्होंने अपने सारी उम्र शिक्षा प्रदान करने में बीता दी इस कार्यक्रम को सफल बनाने में इनकी भूमिका रही सर्व श्री रावि ताजिर जन शिक्षा केंद्र प्रभारी प्राचार्य शा. उच्च. माध्यमिक विद्यालय तिरोड़ी, चंद्रकांत मंडलेकर जन शिक्षक, राजिल प्रताप जन शिक्षक, झामसिंह धुर्वे, देव कुमार जनबंधु, मनोज वाट, विनोद वाडीवा, दिनेश हरिनखेडे, विकेश कटौते, श्रीमती शमीम अंसारी, चंद्रकांता भोमल, प्रतिमा तुरकर, पूर्णिमा हिरकने,सायरा अली, एवं जन शिक्षा केंद्र चूड़ी के समस्त शिक्षक गण सम्मिलित रहे 🙏 तिरोड़ी आशिश मंडलेकर की ख़बर 🙏