विजय निरंकारी सागर
सागर, 20 सितंबर 2022
कलेक्टर कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई में अपर कलेक्टर अखलेष जैन एवं डिप्टी कलेक्टर सुश्री शषि मिश्रा ने आम लोगों की समस्याओं को ध्यानपूवर्क सुना और मौके पर ही आमजन की समस्याओं का समाधान किया ।
राज्य शासन के निर्देशानुसार आमजन की समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए प्रत्येक सप्ताह मंगलवार को जनसुनवाई आयोजित की जाती है। इसी कड़ी में आज जिले के 90 आवेदकों के प्रकरणों पर सुनवाई कर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की गई। जनसुनवाई में विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।