*जबरदस्ती झुटी गवाही न देने पर महिलाओ के साथ की मारपीट*
जनपद लखीमपुर खीरी
योगी सरकार जहा महिलाओ के सम्मान में इतना प्रयास कर रही है मिशन शक्ति कार्यक्रम चला रही कि महिलाओ को सम्मान और सुरक्षा मिले तो वहीं कुछ लोग महिलाओ के साथ दुर्व्यवहार कर रहे ऐसा ही एक मामला कोतवाली मोहम्मदी खीरी के ग्राम कौडेली का सामने आया है जहां गाव के ही दबंग टाईप के लोग जसराम विश्राम पुत्र पन्ना लाल धर्मेन्द्र पुत्र रामदास ने पीड़ित महिला से झुटी गवाही देने को कहा तो महिला ने झुटी गवाही देने से मना कर दिया पीड़ित महिला दिनांक 5/07/2022को मनरेगा से काम कर वापस घर वापस आ रही थी तभी दरवाजे के पास महिला के साथ जसराम विश्राम पुत्र पन्ना लाल धर्मेन्द्र पुत्र रामदास उक्त लोगों ने घेर कर लाठी डंडों व धारदार हतीयार से मारपीट की पीड़ित महिला ने जिसकी शिकायत लिखित प्रार्थना पत्र देकर कोतवाली मोहम्मदी में लेकिन अभी तक दोषियों की गिरफ्तारी नहीं की गई
मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल