जबलपुर के संजय गांधी वार्ड में जल समस्या से नागरिक परेशान
जबलपुर
करोड़ों रुपयों की लागत से निर्मित हूं अमृत योजना के अंतर्गत बनी पानी की टंकी से नहीं हो रही जल सप्लाई। आरोप लग रहे हैं जल सप्लाई में कांग्रेस विधायकों की विधानसभा और कांग्रेस पार्षद वार्ड की अनदेखी की जा रही है।
जबलपुर की अनेक वार्ड में जन समस्या के निराकरण के लिए अमृत योजना के अंतर्गत टंकियों का निर्माण कार्य करवा दिया गया। अब आरोप लग रहे हैं टंकियों का निर्माण हुए 3 साल से अधिक का वक्त व्यतीत हो चुका है। लेकिन कई वार्ड ऐसे हैं जहां पर इन टंकियों से पानी की सप्लाई शुरू नहीं की गई है। और गर्मी की वजह से कई बस्तियों इलाकों में लोग काफी परेशान हो रहे है। पार्षद और नागरिकों के आरोप है बार-बार नगर निगम और जिला प्रशासन से निवेदन करने के बाद भी आंदोलन करने के बावजूद भी यह टंकियां शुरू नहीं की जा रही है इन सभी पानी की टंकियों से जल सप्लाई अभी तक शुरू नहीं की गई है। आरोप लग रहे हैं नगर निगम और जिला प्रशासन महज आश्वासन दे रहा है। जिसका खामियाजा आम नागरिक भुगत रहे है। नगर निगम नागरिकों से चलकर तो वसूल कर रहा है। लेकिन पानी नहीं पहुंचा रहा। अब तो आरोप यह भी लगने लगे है। पार्षद और नागरिक आरोप लगा रहे हैं नगर निगम और जिला प्रशासन कॉन्ग्रेस विधायकों वाली विधानसभा के वार्ड की अनदेखी कर रहा है। और कांग्रेस पार्षद वाले वार्ड में पानी की सप्लाई सुचारू रूप से नहीं की जा रही है