HomeMost Popularजबलपुर तिलवारा में हुई अंधी हत्या के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार...

जबलपुर तिलवारा में हुई अंधी हत्या के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया

जबलपुर: शास्त्रीनगर वेटर हत्या कांड: चोरी के शक में दो नाबालिग और एक युवक ने की थी हत्या, तीनों आरोपी गिरफ्तार

शास्त्री नगर में 24 वर्षीय युवक की हत्या करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दो आरोपी नाबालिग है। मालूम हो कि युवक की लाश सुबह 5 बजे मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने शास्त्री-नगर सुलभ कॉम्प्लेक्स के पास देखी। तिलवारा पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को पीएम के लिए भेजते हुए प्रकरण को जांच में लिया था। युवक के सिर और ललाट पर किसी रॉड या डंडे से चोट पहुंचाने के निशान मिले। कुछ देर बाद शव की पहचान राहुल अहिरवार (24) निवासी चूल्हागोलाई नारायणपुर के रूप में की गई थी।
गिरफ्त में आए हत्या का मुख्य आरोपी मझौली निवासी रोहित राजपूत ने पुलिस को बताया उसके दो दोस्त जिनकी उम्र 15 से 16 है। बीती रात शास्त्री चौराहे पर बैठे हुए थे तभी एक युवक मेडिकल की तरफ से लौट रहा था। उससे नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम राहुल अहिरवार बताया। युवक चोरी की नीयत से रात में निकला हुआ था यही बात उससे पूछी तो वह गाली-गलौज करने लगा। गाली देने से मना किया तो मारपीट पर उतारू हो गया। इसके बाद दो दोस्त और उसने युवक को ठिकाने लगाने के लिए बुरी तरह से लात घूसों से मारपीट की और बेहोश की हालात में छोड़कर भाग गए।

बाइट –सिद्धार्थ बहुगुणा एसपी जबलपुर

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular