जबलपुर आबकारी टीम की रांझी बाबु नगर के खेरमाई मंदीर के पास दबिश,45 लीटर कच्ची शराब,2200 किलो ग्राम महुआ लाहन जब्त।
आबकारी विभाग के कंट्रोरल जीएल मरावी ने जानकरी देते हुए बताया की विश्वशनीय मुखबिर से सूचना मिली कि बापू नगर क्षेत्र के खेरमाई मंदिर में बड़ी मात्रा में अवैध कच्ची शराब बनाने का कार्य किया जा रहा है,जहा मुखबिर के बताए स्थान पर कार्यवाही करने हेतु टीम गठित कर त्तकाल मौके पर दबिश दी गयी जहा खेरमाई मंदिर के पाश अवैध रूप से आरोपियों द्वारा शराब बनाने का कार्य किया जा रहा था,वही पुलिस को आता देख कर वहां मौजूद 4 युवक पुलिस को देखकर मौके से फरार हो गए वही दबिश के दौरान नाले में रखी गयी 45 लीटर अवैध जहरीली कच्ची शराब सहित 22 सौ किलो ग्राम महुआ लाहन सहित शराब बनाने के लिए हाथ भट्टी,ड्रम,व अन्य सामाग्री जब्त करते हुए फरार हुए आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज करते हुए आरोपियों की पतासाजी शुरू कर दी गयी है।
बाइट-जीएल मरावी-कंट्रोरल आबकारी विभाग