जबलपुर में कबाड़ी की दुकान में दो थानों की पुलिस की रेडः सीवर लाइन में ढकने वाले लोहे के ढक्कन और बाइक के पार्ट गल रहे थे बल्ली मार्केट में
ओमती और बेलबाग पुलिस की बड़ी कार्यवाही
जबलपुर, — नगर निगम सीवर लाइन के गड्ढों को ढकने के लिए लोहे के ढक्कन पूरे शहर में लगा रहा है लेकिन यह ढक्कन आए दिन चोरी हो रहे थे। लोहे के ढक्कनों को चोरी कर कबाड़ी के यहां गलाने वाले चोर को ओमती पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ओमती पुलिस ने बल्ली मार्केट पर सरफराज की दुकान में छापामारी करते हुए स्मार्ट सिटी द्वारा बनाए गए लोहे के ढक्कनों को जब्त किया है। इसी तरह बेलबाग पुलिस ने भी सरफराज कबाड़ी की दुकान में रेड करते हुए बाइक के पार्ट जप्त किए हैं।
ओमती थाना प्रभारी के अनुसार आज शनिवार को सूचना मिली कि बल्ली मार्केट स्थित सरफराज कबाड़ी की दुकान में लोहे के ढक्कन खपने आए हैं। मौके पर जाकर देखा तो सरफराज अपने साथियों के साथ ढक्कनों को गलाने का काम कर रहा था। सरफराज को गिरफ्तार कर कड़ी पूछताछ की गई तो उसने बताया कि स्माइल नाम का युवक ढक्कनों को चोरी कर उसके पास लाता था जिसके एवज में वह उसे पैसा देता था।
7 मोटरसाइकिलों के पार्ट भी बरामद
बेलबाग पुलिस ने बताया कि सूचना मिली कि सरफराज कबाड़ी के यहां बाइक के पार्टों को गलाया जा रहा है। मौके पर जाकर देखा तो सरफराज और उसके साथी करीब 7 मोटरसाइकिलों के पार्टों को गलाने की तैयारी कर रहे थे। दुकान से बाइक के पार्ट जप्त कर प्रकरण को जांच में लिया गया है।
जेबीटी आवाज टीवी के लिए जबलपुर से दीपक पंजवानी की रिपोर्ट