जबलपुर
नगरीय निकाय चुनाव को लेकर एक जुट हुई कांग्रेस,
पूर्व मंत्री तरुण भनोत-लखन घनघोरिया-विधायक विनय सक्सेना सहित एक जुट हुई कांग्रेस,
नगर निगम के खिलाफ उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कांग्रेस हुई उग्र,
27 मई से 29 मई तक कांग्रेस करेगी जन जागरण,
31 मई को बाबा साहेब अंबेडकर चौक से नगर निगम तक करेगी पदयात्रा,
जल संकट-सफाई व्यवस्था-शहर में फैली गंदगी को कांग्रेस ने बनाया मुद्दा,
पूरे शहर में सिर्फ 23 पानी के टेंकरो से की जा रही है जलापूर्ति:लखन घनघोरिया,
374 करोड़ रु खर्च करने के बाद भी ओमती और मोती नाला का नही हुआ विस्तार:पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया,
200 ठेकेदार मिलकर भी पूरा नही कर पाए ओमती और मोती नाला को पूरा,
बाइट