Homeताजा खबरेजबलपुर में जॉय हायर सेकेंडरी स्कूल विजय नगर संचालक ने अभिभावकों की...

जबलपुर में जॉय हायर सेकेंडरी स्कूल विजय नगर संचालक ने अभिभावकों की गोली मारने की धमकी दी

जबलपुर

जबलपुर के विजय नगर में स्थित जॉय हायर सेकेंडरी स्कूल के संचालक हमेशा ही विवादों में बने रहते हैं। उन पर अनेकों बार विद्यार्थियों के अभिभावकों के साथ अभद्रता और मारपीट के आरोप सामने आ चुके हैं। ताजा मामला एक अभिभावक को गोली मारने की धमकी से जुड़ा हुआ है।

जबलपुर के विजय नगर स्थित जॉय सीनियर सेकेंडरी स्कूल लंबे समय से विवादों के कारण चर्चा में रहा है और इस बार फिर इस प्राइवेट स्कूल के संचालक अखिलेश मेबिन की अभद्रता सुर्खियों में है। स्कूल की 11वीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र देव पटेल के पिता सतीश ने स्कूल संचालक अखिलेश मेबिन के खिलाफ विजयनगर थाने में गोली मारने की धमकी देने की शिकायत दर्ज करवाई है। दरअसल पूरा मामला छात्र की फीस जमा ना होने और परीक्षा से वंचित करने के बाद टीसी ना देने से जुड़ा हुआ है। सतीश ने जानकारी देते हुए बताया कि उनका बेटा 11वीं कक्षा में पढ़ रहा था और वर्ष 2021 में फीस के विवाद के चलते स्कूल संचालक ने उनके बेटे को परीक्षा से वंचित कर दिया। बेटे का 1 साल उसका खराब होने के कारण जब उन्होंने बेटे की टीसी निकलवाने के लिए स्कूल प्रबंधन से बात की तो उन्होंने टीसी देने से इनकार कर दिया।  सतीश बीते 3 महीनों से बेटे की TC के लिए स्कूल के चक्कर लगा रहे हैं, इसी मुद्दे पर बात करने के लिए संचालक अखिलेश मेबिन ने उन्हें बात करने के लिए स्कूल बुलाया था, 6 मई को सतीश जब स्कूल पहुंचे तो एक बंदूकधारी सिक्योरिटी गार्ड उन्हें लेने के लिए स्कूल के गेट पर आया। इसके बाद गार्ड ने उन्हें अखिलेश मेबिन से मिलवाया, थोड़ी देर सामान्य बातचीत करने के बाद अखिलेश मेबिन ने उनके साथ अभद्रता शुरू कर दी। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो मेबिन ने उनके साथ गाली-गलौज की और अपने गार्ड को निर्देश दिए कि यदि यह स्कूल के आसपास नजर आए तो इन्हें गोली मार देना।

 

बाइट- सतीश पटेल, पीड़ित अभिभावक

 

बाइट- सुरेश सिंह, एसआई

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular