Homeताजा खबरेजबलपुर में पत्रकार पर प्राणघातक हमला

जबलपुर में पत्रकार पर प्राणघातक हमला

  • जबलपुर
    स्लग,,, गत रात्रि में पत्रकार अखिलेश सोनी पर गोलू उर्फ आदित्य रैकवार और उसके दोस्त द्वारा जान लेवा हमला किया गयाएंकर
    आए दिन हो रहा लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमला हाल ही में कल रात जबलपुर अधारताल क्षेत्र कमला भंडार खेरमाई फाटक के पास आदतन अपराधी गोलू उर्फ आदित्य रैकवार और उसके दोस्त द्वारा धारदार बाके से पत्रकार अखिलेश सोनी पर जानलेवा हमला किया जिससे सर में चोट लगी और टांके भी लगे गोलू उर्फ आदित्य रैकवार एक आदतन अपराधी है और उसके ऊपर कई मामले पहले भी दर्ज हैं पत्रकार अखिलेश सोनी के प्रॉपर्टी पर आदित्य रैकवार की बुआ ने कब्जा किया हुआ है जिसका एसडीएम कोर्ट में बेदखली का केस लगा हुआ है और गवाही होने वाली है जिससे आदित्य रैकवार उर्फ गोलू ने पत्रकार को धमकाया गाली गलौज दिया और जान से मारने की धमकी भी कई बार दे चुका है आज उसने अपने एक दोस्त आशीष शुक्ला के द्वारा फोन करके अधारताल क्षेत्र कमला भंडार के पास बुलाकर बाके से सर पर जानलेवा हमला कर दिया और मौके पर पत्रकार अखिलेश सोनी बेहोश हो गए पुलिस ने तुरंत मिडास हॉस्पिटल में भर्ती कराया अभी पत्रकार होश पड़े हुए हैं डॉक्टर द्वारा इलाज चल रहा है अब देखने वाली बात है कि पुलिस इस ओर क्या संज्ञान लेती है और दोषियों पर क्या कार्यवाही करती है और जनता की आवाज़ उठाने वाले कलमकार को क्या न्याय मिल सकेगा।
    बाइट
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular