स्लग ज्यादा लालच पड़ा दंपत्ति को भारी जालसाजो ने लगाई हजारों की चपत
जबलपुर हनुमान ताल थाना पुलिस ने एक धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया हनुमान ताल थाना पुलिस को मोहम्मद नईम नाम के व्यक्ति ने शिकायत दी थी कि जुलाई 2021 में जब पूरे देश में लॉकडाउन और बेरोजगारी चल रही थी तब उनके मोबाइल फोन पर एक मैसेज आया था जिसमें एक लिंक भी हुई थी जिसमें ऑनलाइन ट्रेडिंग की बात करते हुए मुनाफा कमाने की बात की गई थी जिसके बाद उन्होंने इस लिंक के माध्यम से अपना रजिस्ट्रेशन कराते हुए ऑनलाइन ट्रेंडिंग शुरू की जिसमें शुरुआती तौर पर उन्हें मुनाफा होने लगा जिसके बाद उन्होंने अपनी पत्नी के नाम से भी एक आईडी रजिस्टर्ड कर दी और अपनी पहचान के कुछ और लोगों को कंपनी में जुड़वा दिया जिसके बाद मोहम्मद नईम में लालच के चक्कर में ज्यादा मुनाफा कमाने के चक्कर में ज्यादा पैसों की ट्रेडिंग करना शुरू कर दी जिसके बाद कंपनी द्वारा मोहम्मद नईम और उसकी पत्नी की आईडी को ब्लॉक कर दिया गया जिसके बाद जब मोहम्मद नईम ने कंपनी के अधिकारियों से बात की तो अधिकारियों ने कहा कि अब नए एक लाख रुपए की ट्रेडिंग करना है जिसके बाद मोहम्मद नईम को कंपनी पर शक हुआ और उनके द्वारा अपने पैसे वापस करने की मांग कंपनी के अधिकारियों से की गई जिसके बाद कंपनी के अधिकारियों द्वारा उन्हें गुमराह किया जा रहा है मोहम्मद नईम और उनकी पत्नी द्वारा लगभग 78000 रुपए की ट्रेडिंग की गई पर कंपनी द्वारा 78000 रुपए अब वापस नहीं किए जा रहे जिसके बाद मोहम्मद नईम पूरे मामले की शिकायत हनुमान ताल थाना पुलिस को की है
बाइट उमेश गोलानी थाना प्रभारी हनुमान ताल