जबलपुर
जबलपुर में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन द्वारा गढ़ा थाने में घेराव किया गया। संगठन ने शराब पीकर रात में परेशान करने वाले पुलिस कर्मचारियों पर कार्यवाही करने की मांग की है।
संगठन के राहुल रजक ने बताया कि शैलेंद्र यादव और वीरेंद्र यादव नशे की धूत में रात को पेट्रोलिंग कर रहे थे शारदा चौक के पास 2 छात्रों को उन्होंने रोका और कहा कि कहां जा रहे हो कुछ छात्र मायूस होकर बोले सर हम लोग पेट्रोल डाला कर घर जा रहे हैं तो वह इतने नशे में थे कि उतरते साथ छात्रों को मारने लगी और गंदी गंदी गाली देने लगे उसके बाद छात्रों ने एनएसयूआई से संपर्क किया और एनएसयूआई ने रात को ही गढ़ा थाने पहुंचा वहां पर उन छात्रों का मुलाहिजा कराया गया लेकिन पुलिस के द्वारा किसी भी प्रकार की रिपोर्ट नहीं लिखी गई और ना ही किसी प्रकार की कार्रवाई की गई आखिर यह कहां का न्याय है एनएसयूआई के राहुल रजक ने बताया कि विपुल रजक एनएसयूआई का कार्य करता हूं लगातार छात्रों की लड़ाई लड़ता रहा हूं कल रात्रि में घर में एक कार्यक्रम था कार्यक्रम समाप्त होने के बाद मैं अपने चाचा चाची को शारदा चौक के पीछे उनका घर है मैं वहां पर छोड़ने गया जैसे ही वहां से लौटा तू मेरी गाड़ी का पेट्रोल खत्म हो गया तो मैं पेट्रोल पंप गया पेट्रोल डलवाने जैसे ही वहां से आगे आया तो गढ़ा थाने के शैलेंद्र नशे की द्रुत में थे मुझसे बोले कहां जा रहे हो मैंने बोला भैया का इंतजार कर रहा हूं उन्होंने उतरते साथी लट्ठमार ना चालू कर दिया और गंदी गंदी गाली देने लगे बोले यहां से भाग जाओ नहीं तो मैं गोली चला दूंगा वह पुलिस वाले ने उससे भी गाली गलौज किया और बदतमीजी करने लगा उसके बाद में गढ़ा थाने शैलेंद्र की रिपोर्ट लिखाने गया वहां पर जब मेरी नहीं सुनी गई तो मैंने जबलपुर एसपी को कॉल लगाया जबलपुर एसपी ने निर्देश दिया तिलवारा टीआई को कि जल्द से जल्द थाने में उपस्थित हुए तिलवारा टीआई के द्वारा मुझे मुलाचा के लिए लेकर गया उसके बाद बाद में वापस आया तो पुलिस प्रशासन द्वारा कहा गया कि आप अब घर जाइए इनके ऊपर कार्रवाई हम कर देंगे लेकिन अभी तक पुलिस प्रशासन द्वारा कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है एनएसयूआई ने आज गढ़ा थाने का घेराव किया और मांग की गई है जल्द से जल्द अगर कॉन्स्टेबल पर कार्रवाई नहीं होती है तो एनएसयूआई एसपी ऑफिस ऑफिस का घेराव करेगी ।
बाइट