जबलपुर
विश्व हिंदू परिषद से अलग होकर अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद की स्थापना करने वाले प्रखर राष्ट्रवादी नेता डॉक्टर प्रवीण तोगड़िया जबलपुर पहुंचे थे। हिंदूवादी नेता प्रवीण तोगड़िया ने ज्ञानवापी मस्जिद मामले में बड़ा बयान दिया है।
विश्व हिंदू परिषद से अलग होकर अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद की स्थापना करने वाले प्रकट हिंदूवादी नेता डॉक्टर प्रवीण तोगड़िया ने कहा है काशी का समूचा विकास परिषद और मथुरा की श्री कृष्ण जन्मभूमि का समग्र भूभाग हिंदुओं को सौंप देना चाहिए। उन्होंने कहा है कि मुसलमान यदि नहीं मानती तो केंद्र सरकार को इसके लिए कानून बनाना चाहिए जैसा सोमनाथ मंदिर के संदर्भ में सरदार बल्लभ भाई पटेल किया था। डॉक्टर तोगड़िया का कहना था कि ज्ञानवापी में आप हर रोज काशी विश्वनाथ सिंगार गोरी और नंदी की पूजा संस्था होनी चाहिए उन्होंने कहा कि और जूम करके नंदी जी बैठे हैं उसी ओर शिवलिंग मिला है त्रिशूल डमरू स्वास्थ्य सहित कई चिन्ह मिलना बताता है कि वह परिषद हिंदुओं का है। मुस्लिम जिहादी हमलावरों ने मंदिर तोड़कर मस्जिद बनाई है दुनिया का हर गौरवशाली समाज अपना स्वामित्व वापस देता है हिंदू वापस लेना चाहते हैं तो कानून ने उसके हाथ बांध दिए हैं यह कानून रद्द होना चाहिए ज्ञान व्यापी पर मुस्लिम पक्ष के दावे संबंधी प्रश्नों पर उन्होंने कहा कि 3:30 सौ साल पहले कौन सी इलेक्ट्रिक सिटी तकनीक के ख्वाबों को औरंगजेब 1669 में इलेक्ट्रिक सिटी से फवारे बनवाए होगे।