जबलपुर रेली में सम्मिलित होने जाएगी एकल अभियान के सभी स्तर की समितियां
एकल अभियान की उप समितियां सेवा वृत्ति कार्यकर्ता एवं समस्त एकल विद्यालय आचार्य रैली में होंगे शामिल
विश्व हिंदू परिषद एकल अभियान द्वारा आज दिनांक 06/06 2022 दिन सोमवार को एकल अभियान द्वारा संच भानेगांव में बैठक आयोजित कर एकल अभियान द्वारा ग्राम स्वराज मंच की भव्य रैली में सम्मिलित होने के लिए एकल विद्यालय ग्राम की समिति से बैठक कर इस भव्य रैली के विषय में चर्चा कर रूपरेखा तैयार की गई जिसके चलते एकल अभियान द्वारा संच भानेगांव के अंतर्गत 30 विद्यालय ग्राम के आचार्य ग्राम प्रमुख इस बैठक में सम्मिलित हुए
जबलपुर रैली में एकल अभियान ग्राम स्वराज मंच पश्चिम प्रभारी श्रीमान संजय जैन जी के निर्देश और महाकौशल संभाग अध्यक्ष श्रीमान सुबोध जैन जी के नेतृत्व में संगठन को मजबूत बनाना आरंभ कर दीया है संभाग अध्यक्ष सुबोध जैन का कहना है कि एकल अभियान अपना विराट स्वरूप दिखाने की योजना बना रहा है एकल अभियान केंद्रीय कार्यकारिणी महासचिव श्रीमान मानवेंद्र जी की गरिमामई उपस्थिति में जबलपुर में 18 जून को होने वाली ऐतिहासिक रैली को संपन्न बनाने के लिए कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है आयोजन में बड़ी संख्या उपस्थित हेतु लक्ष्य रखा गया है इसके लिए ग्रामीण स्तर तक संपर्क साधा जा रहा है
आज की बैठक में सम्मिलित श्रीमान डॉक्टर जागेश्वर जी रावते संच भानेगांव मूल्यांकन प्रभारी
संच भानेगांव अध्यक्ष लखन जी रावते
गणेश पंचाले ग्राम स्वराज मंच प्रभारी राहुल कौशल संच प्रमुख भानेगांव धर्मेंद्र बिसेन आचार्य रंजना बेंदरे प्रभा रंहांगडले उमेश्वरी कटरे गीता पटले एव समस्त आचार्य बंधु ग्राम समिति तथा संच समिति