जबलपुर
जबलपुर में हिरण नदी को बचाने जन जागरण अभियान और एक मुहिम आरंभ हुई है विधायक अजय विश्नोई की प्रेरणा से इस मुहिम को समाज सेवक हरि भाई ने आरंभ किया है।
जबलपुर में विधायक अजय विश्नोई की प्रेरणा से समाज सेवक हरि भाई ने जन जागरण अभियान आरंभ किया है। हिरण नदी के आसपास कई गांव भी बसे हुए हैं लेकिन कुछ सालों से हिरण नदी सूखने लगी है। जिसे नया स्वरूप प्रदान करने के लिए यह पदयात्रा निकाली जा रही है लोगों से आवाहन किया जा रहा है कि अधिक से अधिक तादाद में एवं नदी के आसपास वृक्षारोपण पौधारोपण किया जाए और हिरण नदी जो सूख गई है उस पर स्टॉप डैम भी बनाए जाएं। इस अभियान के आरंभ होने से उम्मीद की जा रही है कि हिरण नदी जैसी और भी नदियों को नवजीवन प्राप्त होगा और एक जन जागृति आएगी।
बाइट 1 , 2