जब धू धू कर जलने लगा केबल
गोरेघाट
पिछले 16 घंटे से बंद बिजली को बिजली विभाग द्वारा करीब 6 बजे केबल जोड़ा गया और महकेपार पावर सब हाउस से विद्युत प्रवाह शुरू किया गया बिजली शुरू होते ही ग्राम गोरेघाट के चौक के पोल में अचानक सारे केबल धू धू कर जलने लगे और लोगो में अफरा तफरी मच गई इसके बाद ग्रामीणों ने तुरंत विभाग के कर्मचारी श्री विकाश कुम्हरे को मोबाइल पर सूचना दी गई श्री कुम्हरे द्वारा तुरंत बिजली बंद कराई गई । उसके पश्चात ग्रामीणों ने बास का सहारा लेकर वायर में आग लगी थी बुझाया गया जिससे बड़ा हादसा टल गया।