HomeMost Popularजमीनी विवाद ने लिया खूनी रूप, 2 वृद्ध की गोली मारकर हत्या

जमीनी विवाद ने लिया खूनी रूप, 2 वृद्ध की गोली मारकर हत्या

पथरिया थाना क्षेत्र की घटना

दमोह। पथरिया थाना क्षेत्र की जेरठ चौकी अंतर्गत मंगलवार सुबह एक खूनी घटनाक्रम सामने आया जिसमें दो वृद्ध की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों के बीच जमीनी विवाद लंबे समय से चल रहा था थी और मंगलवार को जमीन से हार्वेस्टर निकालने को लेकर विवाद हो गया जो खूनी संघर्ष में बदल गया।

प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम हिनौता घाट में शुक्ला परिवार और लोधी परिवार के बीच कुछ वर्षों पूर्व खरीदी गई 3 एकड़ जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। साल भर पूर्व लोधी परिवार ने शुक्ला परिवार के बीच विवाद हुआ था जिसका आपराधिक प्रकरण भी चल रहा है। वहीं मंगलवार को लोधी परिवार के लोग अपने खेत में थ्रेशर ले जाने के लिए शुक्ला परिवार की जमीन से निकले रास्ते का उपयोग करने के लिए गए लेकिन शुक्ला परिवार के लोगों ने उन्हें उनके खेत से निकला रास्ता उपयोग करने से मना कर दिया जिसके बाद दोनों पक्षों में विवाद शुरू हो गया।

विवाद इतना बढ़ा कि निकल आई बंदूकें

दोनों पक्षों के बीच विवाद इतना बढ़ा कि थोड़ी देर बाद घटना में आरोपी बताए जा रहे लोधी परिवार के जाहर, उम्मेद, माखन, अर्जुन व प्रहलाद शुक्ला परिवार के घर बंदूके लेकर पहुंच गए और विवाह शुरू कर दिया। हालातों को देखकर शुक्ला परिवार के लोगों ने भी अपनी लाइसेंसी बंदूक निकाल ली और हवाई फायर कर दिए और इसी दौरान विरोधी परिवार ने तिवारी परिवार के रामसेवक शुक्ला 65 वर्ष और उनके बड़े भाई राम नाथ शुक्ला 68 वर्ष को गोली मार दी। घटना में दोनों बृद्धों को गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए।पुलिस अधिकारी पहुंचे मौके पर

जिला अस्पताल में वृद्ध जनों को मृत घोषित किए जाने के बाद वहां पर भीड़ एकत्रित होना शुरू हो गई, घटना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल ही पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार सिंह सहित पुलिस अमला जिला अस्पताल पहुंचा और पीड़ितों के बयानों को दर्ज कर संबंधित थाना अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। वही पुलिस अधीक्षक भी मौके पर रवाना हुए और पुलिस में कमी को आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी किए जाने के निर्देश दिए हैं।

देखे वीडियो

 

 

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular