दमोह।
जिले के हटा थाना क्षेत्र के चैनपुरा लोहारी में जमीनी विवाद के चलते एक युवक को गोली मारने का मामला सामने आया है घटना में घायल युवक का इलाज जिला अस्पताल में जारी है मामले की जानकारी मिलने पर हटा थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी अनुसार किस्सू पुत्र कल्याण सिंह 30 वर्ष निवासी चैनपुरा लुहारी का जमीनी विवाद उसके पड़ोसी देवी सिंह उर्फ बंदर से चल रहा था। गुरुवार शाम जब की किस्सू जा रहा था उसी दौरान आरोपी ने उसे गोली मार दी जो उसके पैर में लग। जिसके बाद परिजनों द्वारा उसे निजी वाहन से इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया है। मामले की सूचना मिलने के बाद हटा थाना प्रभारी एचआर पांडे जिला अस्पताल पहुंचे और पीड़ित से मामले की जानकारी लेकर आगे की कार्यवाही शुरू की है और आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
जमीनी विवाद पर युवक को मारी गोली
RELATED ARTICLES