“जम्मू-कश्मीर आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों को जयस छात्र संगठन ने दी श्रद्धांजलि – होलकर साइंस कॉलेज, इंदौर”
भावभीनी श्रद्धांजलि सभा – जयस छात्र संगठन द्वारा आयोजित
दिनांक: 23 अप्रैल 2025
स्थान: होलकर साइंस कॉलेज, इंदौर, मध्यप्रदेश
जयस छात्र संगठन, इंदौर द्वारा जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में मारे गए 27 निर्दोष पर्यटकों को श्रद्धांजलि देने हेतु एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। यह हमला देशभर में शोक और आक्रोश का कारण बना हुआ है।
इस अमानवीय एवं कायरतापूर्ण आतंकी घटना की घोर निंदा करते हुए, जयस छात्र संगठन ने अपने मानवतावादी दृष्टिकोण को दर्शाया और केंद्र सरकार से इस घटना की निष्पक्ष जांच तथा दोषियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की।
हाइलाइट्स:
कार्यक्रम का आयोजन होलकर साइंस कॉलेज परिसर, इंदौर में हुआ।
बड़ी संख्या में छात्रों ने मौन यात्रा में भाग लिया।
दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि दी गई।
संगठन ने राष्ट्रीय एकता, अखंडता और शांति की सुरक्षा का संकल्प लिया।
उपस्थित प्रमुख पदाधिकारीगण:
● पवन अहिरवार – जिलाध्यक्ष
● विशाल गांगले – जिला प्रभारी
● निर्मल बघेल – जिला सचिव
● रोहित अहिरवार – अध्यक्ष, होलकर इकाई
● आशीष सिंह – उपाध्यक्ष
भरत मोलवा, आयुष यादव, विकाश अहिरवार एवं अन्य छात्रगण
यह आयोजन न केवल जयस छात्र संगठन की सामाजिक जिम्मेदारी और राष्ट्रीय भावना का प्रतीक था, बल्कि युवाओं के द्वारा देश के प्रति संवेदनशीलता और जागरूकता का भी उदाहरण रहा।