राजस्थान/ विकास शर्मा/ – जयपुर : 3 अस्पताल दायरे में ये निजी/ट्रस्ट/सोसायटी के अस्पताल RTH के दायरे में : महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज, जेएनयू मेडिकल कॉलेज, निम्स मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल।
दायरे में नहीं : बीएमसीएचआरसी, एसडीएमएच, फोर्टिस, सीके बिड़ला, ईएचसीसी, नारायणा, जीवन रेखा, साकेत, टैगोर हॉस्पिटल, सीकेएस, शैल्बी, एचसीजी, रूंगटा, जीवन रेखा, सूर्या, सेंट थॉमस मेडिकल हॉस्पिटल आदि।
कोटा : एक ही अस्पताल में राहत
RTH के दायरे में : सुधा जनरल हॉस्पिटल
दायरे में नहीं : भारत विकास परिषद हॉस्पिटल, एसएन पारीक हॉस्पिटल, इथोस हॉस्पिटल, जयसवाल हॉस्पिटल न्यूरो इंस्टीट्यूट, कोटा हर्ट इंस्टीट्यूट
नहीं मिलेगा RTH के तहत इलाज : माई खादीजा हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, गुरुहस्ती हॉस्पिटल पीसीबी, मेडिप्लस, राज हॉस्पिटल, राजस्थान हॉस्पिटल, श्रीराम सुपर स्पेशियेलिटी, शुभम, सोना हॉस्पिटल, सोना मेडिहब, सनसिटी, वसुंधरा, यश अमन, मारवाड़, धनवंत्री, गुरूहस्ति, जेआईइटी, कैलाश, कमला नगर, कृष्णा।
अजमेर : नहीं मिलेगा RTH के तहत इलाज
RTH के दायरे में नहीं : मित्तल हॉस्पिटल, क्षेत्रपाल, श्री पार्श्वनाथ जैन हॉस्पिटल , मारबल सिटी हॉस्पिटल, सेंट फ्रांसिस हॉस्पिटल, टीजे मयानी। हॉस्पिटल, आनन्द, मेवाड़, दीपमाला,जीडी बढाया, आरएस हॉस्पिटल, श्रीराणा हॉस्पिटल।
अलवर : कोई निजी अस्पताल दायरे में नहीं
यहां नहीं मिलेगा फ्री इलाज : सोलंकी, हरीश, सानिया, मित्तल, संत सुख देव शाह धर्मार्थ हॉस्पिटल, सोनी देवी, कैलाश, स्टार हॉस्पिटल,एसएस हॉस्पिटल।
बीकानेर : कोई निजी अस्पताल दायरे में नहीं
यहां नहीं मिलेगा फ्री इलाज : एमएन हॉस्पिटल, कोठारी हॉस्पिटल, अपेक्स, श्रीराम सुपर स्पेशियेलिटी, जीवन रक्षा।
भीलवाड़ा : कोई निजी अस्पताल दायरे में नहीं
यहां नहीं मिलेगा फ्री इलाज : केशव पोरवाल हॉस्पिटल, पोरवाल हॉस्पिटल, श्रीमती केसर बाई सोनी हॉस्पिटल, अरिहंत अस्पताल एंड रिसर्च सेंटर, बृजेश बांगड़ मेमोरियल हॉस्पिटल, रामस्नेही हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, स्वास्तिक, कृष्णा हॉस्पिटल, श्री सिद्धि विनायक
सीकर : कोई निजी अस्पताल दायरे में नहीं
यहां नहीं मिलेगा फ्री इलाज : गेटवेल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, एसबी मित्तल, श्री कल्याण आरोग्य सदन, धायल, नोबल केयर, अमर, गुरूकृपा, जीवन रेखा, जाखड़ मल्टीस्पेशियेलिटी, आर्या, श्री केएम मेमोरियल, जाखड़ धंबीवाल, गीतांजलि, सीकर हॉस्पिटल, रुचिका, नीरजा
चूरू : कोई निजी अस्पताल दायरे में नहीं
यहां नहीं मिलेगा फ्री इलाज : भगवानी देवी मोहता हॉस्पिटल, चौधरी हॉस्पिटल, मेहता, सोनी, एलएन मेमोरियल
जालोर : कोई निजी अस्पताल दायरे में नहीं
यहां नहीं मिलेगा फ्री इलाज : हर हॉस्पिटल, बी लाल हॉस्पिटल, नवकार, राज हॉस्पिटल, श्री कुशल क्लिनिक एंड चौधरी
हनुमानगढ़ : कोई निजी अस्पताल दायरे में नहीं
यहां नहीं मिलेगा फ्री इलाज : विवेकानंद स्वाथ्य सेवा समिति, श्री कान्हाराम सहारन हॉस्पिटल, हिसारिया
जैसलमेर : कोई निजी अस्पताल दायरे में नहीं
यहां नहीं मिलेगा फ्री इलाज : श्री महेश्वरी हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, प्रिया हॉस्पिटल
झुंझुनूं : कोई निजी अस्पताल दायरे में नहीं
यहां नहीं मिलेगा फ्री इलाज : बिड़ला सार्वजनिक अस्पताल, सीकेआरडी, झुंझुनूं हॉस्पिटल, अपेक्स स्काईलाइन, जयपुर हॉस्पिटल, पायल, राजीव, आरडीएम, बेदवाल, रविंद्र हॉस्पिटल, मेट्रो, ढुकिया हॉस्पिटल
भरतपुर : कोई निजी अस्पताल दायरे में नहीं
यहां नहीं मिलेगा फ्री इलाज : एमजी हॉस्पिटल, राज जिंदल, विजय, डॉ. विनोद गुप्ता हॉस्पिटल, अरोड़ा हॉस्पिटल, डॉ. गोविंद गुप्ता हॉस्पिटल,डॉ. सुरेश यादव हॉस्पिटल, डॉ. मोखम सिंह, दि सोलंकी, कृष्णा हॉस्पिटल, प्रदीप हॉस्पिटल, नीतिन हॉस्पिटल
पाली : कोई निजी अस्पताल दायरे में नहीं
यहां नहीं मिलेगा फ्री इलाज : भगवान महावीर हॉस्पिटल, श्रीराम, ओम, जयश्री
सिरोही : कोई निजी अस्पताल दायरे में नहीं
यहां नहीं मिलेगा फ्री इलाज : पीसी परमार ग्लोबल हॉस्पिटल इंस्टिट्यूट, जे वातुमुल ग्लोबल हॉस्पिटल एंड रिसर्च
बारां : कोई निजी अस्पताल दायरे में नहीं
यहां नहीं मिलेगा फ्री इलाज : प्रिया हॉस्पिटल
जोधपुर : कोई अस्पताल दायरे में नहीं !!