प्रेस नोट: जयस प्रेस कॉन्फ्रेंस में आदिवासी मुद्दों पर जोरदार हुंकार – इंजी. लोकेश मुजाल्दा
इंदौर, मध्यप्रदेश – जय आदिवासी युवा शक्ति (जयस) के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजी. लोकेश मुजाल्दा ने आज इंदौर प्रेस क्लब में आयोजित जयस प्रेस वार्ता के दौरान आदिवासी अधिकारों, 5वीं अनुसूची, पदोन्नति में आरक्षण, और महापुरुषों की प्रतिमा स्थापना जैसे मुद्दों को लेकर सरकार को घेरा।
1. डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा लगाने की मांग
जयस ने ग्वालियर हाईकोर्ट खंडपीठ में स्थापित डॉ. अंबेडकर प्रतिमा का समर्थन करते हुए, इंदौर हाईकोर्ट खंडपीठ में भी डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा लगाने की मांग की। इंजी. मुजाल्दा ने कहा कि चूंकि डॉ. अंबेडकर का जन्म इंदौर जिले में हुआ था, अतः इंदौर लॉ कॉलेज का नाम भी उनके नाम पर होना चाहिए।
2. टंट्या भील की प्रतिमा एवं नामकरण
इंदौर के कुमेड़ी में बन रहे ISBT को टंट्या भील ISBT नाम दिए जाने पर जयस ने सरकार को धन्यवाद दिया। लेकिन संगठन ने यह भी स्पष्ट किया कि केवल नामकरण से नहीं, टंट्या भील की आदमकद प्रतिमा भी वहां स्थापित की जाए।
3. पदोन्नति में आरक्षण व बैकलॉग भर्ती
जयस अध्यक्ष ने मध्यप्रदेश सरकार से मांग की कि स्पेशल काउंसिल मनोज गौरकेला द्वारा तैयार पदोन्नति नियम को लागू किया जाए और एसटी-एससी के रिक्त बैकलॉग पदों (1.10 लाख से अधिक) की शीघ्र भर्ती की जाए।
4. 5वीं अनुसूची और आदिवासी ग्रामसभा का क्रियान्वयन
जयस लंबे समय से 5वीं अनुसूची, पेसा कानून और टीएसी के जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन की मांग करता रहा है। मुजाल्दा ने आरोप लगाया कि आज तक किसी भी सरकार ने इस दिशा में गंभीरता से काम नहीं किया, जिससे आदिवासी समाज को नुकसान पहुंचा।
5. आदिवासी संस्कृति और धर्म की सुरक्षा
जयस ने मांग की कि भारत की जातिगत जनगणना में आदिवासियों को सांस्कृतिक कॉलम में दर्ज किया जाए, जिससे उनकी पहचान और संस्कृति को संरक्षित किया जा सके।
6. आदिवासी शिक्षा और विश्वविद्यालय
जयस ने अलीराजपुर, धार, झाबुआ, बड़वानी, बैतूल, डिंडोरी जैसे आदिवासी बहुल जिलों में आदिवासी विश्वविद्यालय, मेडिकल, एग्रीकल्चर, लॉ, स्पोर्ट्स, नर्सिंग कॉलेज खोलने की मांग रखी। साथ ही ऑटोमोबाइल और आईटी सेक्टर में रोजगार प्रशिक्षण के लिए विशेष शिविर चलाने की अपील की।
7. विश्व आदिवासी दिवस पर राष्ट्रीय अवकाश
जयस ने 9 अगस्त को मनाए जाने वाले विश्व आदिवासी दिवस को भारत में राष्ट्रीय अवकाश घोषित करने की मांग की, साथ ही उस दिन हर आदिवासी ब्लॉक में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए बजट आवंटित करने की बात कही।
8. फर्जीवाड़े पर हमला, युवाओं को रोजगार देने की मांग
मुजाल्दा ने कहा कि मध्यप्रदेश व्यापम घोटाले का गढ़ बन चुका है। पटवारी, कॉन्स्टेबल जैसी परीक्षाओं में भ्रष्टाचार से युवा वर्ग निराश है। उन्होंने पारदर्शी व्यवस्था और रोजगार की मांग उठाई।
चेतावनी – जन आंदोलन होगा
जयस ने स्पष्ट किया कि यदि इन सभी मुद्दों पर सरकार समय रहते निर्णय नहीं लेती, तो संगठन प्रदेशभर में चरणबद्ध जन आंदोलन शुरू करेगा।