Homeमध्य प्रदेशजय श्री कृष्णा संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा

जय श्री कृष्णा संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा

 श्री कृष्णा संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का भव्य

आजययोजन ग्राम शांख तहसील चौरई जिला छिंदवाड़ा मध्य प्रदेश की पावन धरा में प्रारंभ कथा आयोजक श्री सुंदरलाल जी महोरे के आंगन में भगवान भोलेनाथ जी की शिव कथा के अंतर्गत आज कथा में पधारे हुए हरिप्रसाद भागवत मंडल के समस्त कलाकार गणों एवं पचमढ़ी मध्य प्रदेश से कथा व्हाट्सएप पंडित राजन पांडे जी के द्वारा बाबा भोलेनाथ जी के चरित्र का एवं उनके दिव्य लीलाओं का रसास्वादन करवाया गया कथा में यह बताया गया कि बाबा भोलेनाथ जी ही है जो सृष्टि के संसार के अधिपति देवा दी देव महादेव हैं हमें बाबा भोलेनाथ जी से यह शिक्षा मिलती है कि मृत्यु को भुलाया नहीं जा सकता सदैव इन हाथों से अच्छे कर्म करते रहें ईश्वर आपकी सहायता करेंगे संसार सागर में हम ज्ञान मई गोते लगाते रहे एवं सत्यम शिवम सुंदरम इस व्याख्या को जीवन में उतारे

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular