HomeMost Popularजराहमोहगांव में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया संत शिरोमणि रविदास जी की...

जराहमोहगांव में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया संत शिरोमणि रविदास जी की जयंती 

जराहमोहगांव में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया संत शिरोमणि रविदास जी की जयंती 

            हमें संतो के बताए मार्ग पर चलना चाहिए-” उपसरपंच चंद्रप्रकाश डहरवाल

गोरेघाट

               ग्राम पंचायत जराहमोहगांव के प्रांगण में आज 8 फरवरी 2023 दिन बुधवार को संत शिरोमणि रविदास जी की जयंती समारोह का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम में संत शिरोमणि रविदास जी की छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण व पूजा वंदना की गई तथा उपस्थित अतिथियों का सम्मान व उद्बोधन कार्यक्रम हुआ। इस अवसर पर प्रमुख रूप से ग्राम पंचायत सरपंच योगेश डोंगरे’ उपसरपंच चंद्रप्रकाश ( शब्बू) डहरवाल’ जनपद सदस्य राजेश्वरी शारदा डहरवाल ‘पूर्व सरपंच एनके सिंघनदुपे ‘ कोदूराम जी झाड़ेकर’ चैनलाल झाडेकर ‘भाजपा अन्य पिछड़ा वर्ग कटंगी अध्यक्ष पवन डहरवाल ‘सेवकराम पंजरे ‘योगेंद्र मात्रे ‘नीलमचंद पंजरे ‘पत्रकार छबि कुमार मरठे’ तुलसीराम मातरे ‘उत्तम प्रसाद मानेसर’ यशवंत कोडपे (पंच ) श्रीमती ममता ओमप्रकाश झाड़ेकर महेन्द्र टांडेकर अनीता सुरेश खरोले भुमेश्वरी भक्तराज झाड़ेकर सुनील मंजू जितेंद्र झाडेकर शिवप्रसाद विनोद संदीप नंदकिशोर झाड़ेकर सहित अन्य गणमान्य नागरिक स्वाजाति बंधुओं की उपस्थिति रही। इस अवसर पर उपसरपंच चंद्रप्रकाश (शब्बू )डहरवाल ने कहा कि-समाज में कई प्रकार के संत हुए लेकिन कुछ ही लोगों को शिरोमणि की उपाधि दी गई है। संत शिरोमणि रविदास जी ने सभी समाज को एकता का संदेश दिया है। आज मैं इस कार्यक्रम के माध्यम से यह घोषणा करता हूं कि-संत रविदास जी की भव्य प्रतिमा वार्ड नंबर 4 मैं इसी वर्ष स्थापित करने का संकल्प लेता हूं। उद्बोधन की कड़ी में श्री योगेंद्र मात्रे नीलमचंद पंजरे पूर्व सरपंच नोकेंद्र सिंगनदूपे युवा सरपंच योगेश डोंगरे एवं जनपद सदस्य राजेश्वरी शारदा डहरवाल ने कहा कि- संत किसी समाज का नहीं होता है। हम मानते हैं कि हमारा समाज पिछड़ा है आर्थिक स्तर मजबूत नहीं है। परंतु हमें ऐसे संतो के बताए मार्ग पर चलकर स्वयं को और समाज को मजबूत करना है। इस दौरान मंच का सफल संचालन डॉक्टर ओमप्रकाश झाडेकर के द्वारा किया गया। तथा सामाजिक एकता और समानता के प्रतीक महान समाज सुधारक संत गुरु रविदास जी की जयंती के शुभ अवसर पर सभी उपस्थित जनों को स्वल्पाहार मिठाइयां भी दी गई और कार्यक्रम का समापन किया गया।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular