जराहमोहगांव में 10 नवसाक्षर ने दी नवभारत साक्षरता मुल्याकंन की परीक्षा
गोरेघाट
नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत विकासखंड कटंगी के ग्राम पंचायत जराहमोहगांव के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जराहमोहगांव केन्द्र में नवभारत साक्षरता मुल्यांकंन की परीक्षा 19 मार्च रविवार को सुबह 10 बजे से 5बजे तक आयोजित की गई! जिसमें कूल 10 परीक्षार्थियों में से शत प्रतिशत परीक्षार्थियों ने शामिल होकर परीक्षा दी!सामाजिक चेतना केंद्र के अक्षर साथी छबि कुमार मरठे एवं श्रीमती लक्ष्मी आचरे स्व सहायता समूह ( सचिव) अक्षर अक्षर साथी कु माहेश्वरी पंचेश्वर के द्वारा अपने अपने नवसाक्षरों को साक्षरता परीक्षा में शामिल किए! राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल के आदेश अनुसार नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत 15 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के आसाक्षरों को चिन्हित कर प्रौढ शिक्षा एप्स पर उनका पंजीयन किया गया था! और उनके अध्यापन का कार्य अक्षरसाथियों के द्वारा उनकी बसाहटो मैं स्थित सामाजिक चेतना केंद्र पर कराया गया है! जो असाक्षर नवसाक्षर हो चुके हैं !उनकी बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान के समझ के लिए भारत शासन के द्वारा पूरे प्रदेश में आज 19 मार्च 2023 रविवार को सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक साक्षरता परीक्षा का आयोजन किया गया था! प्राप्त जानकारी के अनुसार सामाजिक चेतना केंद्र के केंद्र अध्यक्ष प्राचार्य यू एस परते ;उपकेंद्रध्यक्ष प्रधान पाठक जे एन मंडावी ; पर्यवेक्षक एवं मूल्यांकनकता प्रधान पाठक जगदीश शरणागत; आर के गोंडाने (शिक्षक) वंदना मेश्राम (शिक्षिका )गंगा बिसेन ( शिक्षिका) शिक्षिका पुनेश्वरी भगत ; शिक्षक लोचनलाल टेम्भरे; शिक्षक पी एस मसकोले ने साक्षरता मूल्यांकन की परीक्षा को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराई गई! परीक्षा का निरीक्षण बीआरसी रविंद्र हरिनखेडे ;जनपद शिक्षा केंद्र कटंगी ;नवभारत साक्षरता कार्यक्रम समन्वयक -महेंद्र डेहरिया; बी ए सी -लोचन लाल पटले ;श्री शर्मा जी;के द्वारा किया गया! केंद्र क्रमांक 1 के अक्षर साथी छबि कुमार मरठे; लक्ष्मी आचरे ने अपने-अपने केंद्रों में परीक्षार्थियों को साक्षरता मूल्यांकन की परीक्षा दिलाने में सराहनीय योगदान दिया! इस दौरान सरपंच योगेश डोंगरे सचिव भोजराज पोरगडे ने भी मूल्यांकन परीक्षा में शामिल होने के लिए नवसाक्षरों को प्रोत्साहित करते हुए दिखाई दिए!